ETV Bharat / bharat

मुंबई में अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थों की तस्करी सिंडिकेट का भंडाफोड़, दो विदेशी नागरिक गिरफ्तार

author img

By

Published : Nov 21, 2022, 6:19 PM IST

Updated : Nov 21, 2022, 7:35 PM IST

एनसीबी ने एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी सिंडिकेट का भंडाफोड़ करते हुए 2.800 किलोग्राम कोकीन की खेप जब्त की है. इस सिलसिले में दो विदेशी नागरिकों को भी गिरफ्तार किया गया है.

smuggling syndicate busted
तस्करी सिंडिकेट का भंडाफोड़

मुंबई : नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो-मुंबई (NCB) ने एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करी सिंडिकेट का भंडाफोड़ करते हुए 2.800 किलोग्राम कोकीन की खेप जब्त की है. इस सिलसिले में दो विदेशी नागरिकों को भी गिरफ्तार किया गया है. इस सिलसिले में एनसीबी मुंबई के द्वारा अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट द्वारा मुंबई में दवाओं की खेप की आपूर्ति के बारे में जानकारी जुटाई गई थी.

ड्रग तस्करी में दो विदेशी गिरफ्तार

बताया जाता है कि एनसीबी के अफसरों ने गहन विश्लेषण के बाद इनपुट के आधार पर कार्रवाई की रूपरेखा बनाई जिसमें मारिंडा एस नाम की एक दक्षिण अफ्रीकी महिला की पहचान की गई. इसमें सूत्रों ने बताया कि ड्रग लेकर आने वाले को 20 नवंबर को अदीस अबाबा, इथियोपिया से मुंबई की यात्रा करनी थी. इसीक्रम में एनसीबी की टीम ने एयरपोर्ट पर उसे पकड़ने का खाका तैयार किया. वहीं अदीस अबाबा से आई फ्लाइट से महिला को शक के आधार पर रोक गया. इसके बाद उसके सामान की तलाशी लेने पर 2.800 किलोग्राम कोकीन बरामद हुई. इसे आरोपियों ने बड़ी चालाकी से छिपाकर रखा था. ड्रग को अलग-अलग आकार के आठ पैकेटों में प्रतिबंधित सामग्री को 2 जोड़ी जूतों, 2 पर्सों में विशेष छेद बनाकर छुपाया गया था. इस पर बरामद मादक पदार्थ को जब्त करने के साथ ही महिला से पूछताछ की.

  • Narcotics Control Bureau-Mumbai (NCB) has busted an international drug trafficking syndicate & seized a consignment of 2.80kg of Cocaine. In this connection, two foreign nationals are also arrested.

    — ANI (@ANI) November 21, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इस दौरान महिला ने बताया कि उसे मुंबई के अंधेरी स्थित एक होटल में ड्रग की खेप पहुंचानी थी. इस जानकारी के बाद एक टीम महिला के बताए गए होटल पर पहुंचकर निगरानी में जुट गई. थोड़ी देर बाद एक अन्य अफ्रीकी मूल की महिला और इंतजार करने लगी. हालांकि इस दौरान उसकी हरकत काफी संदिग्ध थी. जैसे ही महिला निकलने वाली थी उससे एनसीबी की टीम ने पूछताछ शुरू कर दी. इस पर नाइजीरिया की एच मूसा पूछे सवालों का सही ढंग से जवाब नहीं दे सकी. वहीं सख्ती बरते जाने पर उसने कबूल किया कि उसे दक्षिण अफ्रीका की महिला मारिंडा से माल प्राप्त करना था और उसे आगे मुंबई में वितरित किया जाना था. खेप की बरामदगी को एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है. पकड़ी गई महिलाओं से पूछताछ की जा रही है और आगे की जांच चल रही है.

ये भी पढ़ें - महाराष्ट्र: एनसीबी मुंबई ने जब्त किया 1.431 किग्रा मेफेड्रोन ड्रग, चार लोगों को किया गिरफ्तार

Last Updated : Nov 21, 2022, 7:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.