यूपी में दो दलित बहनों की मौत पर राष्ट्रीय दलित आयोग ने भेजी टीम

author img

By

Published : Feb 18, 2021, 10:48 PM IST

ने मांगी रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश में दो दलित बहनों की मौत पर राजनीति शुरू हो गई है. विपक्षी दलों ने इसे लेकर सरकार पर निशाना साधा है. वहीं सरकार का कहना है कि अभी किसी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दीबाजी होगी. राष्ट्रीय दलित आयोग के उपाध्यक्ष ने भी मामले को राजनीतिक चश्मे से न देखने की अपील की. आयोग के उपाध्यक्ष अरुण हलधर से ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवाददाता अनामिका रत्ना ने विशेष बातचीत की है.

नई दिल्ली : राष्ट्रीय दलित आयोग के नए उपाध्यक्ष अरुण हलदर ने गुरुवार को उपाध्यक्ष का पदभार ग्रहण करते हुए ईटीवी से खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के उन्नाव में दलित महिलाओं के साथ हुए कथित दुष्कर्म और हत्याकांड के मामले को लेकर कमीशन बहुत गंभीर है. उन्होंने कहा कि कमीशन ने रिपोर्ट मंगाई है. रिपोर्ट आने के बाद वह उन्नाव का दौरा करेंगे.

राष्ट्रीय दलित आयोग के नवनियुक्त उपाध्यक्ष अरुण हलदर ने कहा कि उत्तर प्रदेश के उन्नाव में हुई दलित बहनों के साथ कथित दुष्कर्म और हत्या के, जो मामले सामने आ रहे हैं, उस पर आयोग ने संज्ञान लेते हुए अधिकारियों की एक टीम को उत्तर प्रदेश भेजा है. अधिकारियों की इस रिपोर्ट के आने के बाद वह खुद आयोग के सदस्यों के साथ वहां का दौरा कर सकते हैं.

मामले में दलित आयोग ने मांगी रिपोर्ट

पढ़ें : उत्तर प्रदेश: घर से गायब तीन किशोरियां खेत में बंधी मिलीं, दो की मौत

उन्होंने कहा कि इस मामले को भले ही विपक्ष राजनीति कर रहा हो, लेकिन सीएम योगी इसे सियासत के तौर पर नहीं देखते हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के आदेश दिए जाएंगे. आयोग पीड़ित परिवार के भरण पोषण का भी पूरा ख्याल रखेगा.

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार के साथ यह विमर्श किया जाएगा कि इस परिवार को सभी सहायता उपलब्ध करवाई जाए.

अरुण हलदर ने यह भी कहा कि ऐसे मामलों में राजनीतिक स्वार्थ और राजनीति से ऊपर उठकर सभी दलों को सोचना चाहिए. आयोग हर संभव कोशिश करेगा कि इन बालिकाओं को न्याय मिलने के साथ-साथ, देश में और भी जो तमाम मामले दलित उत्पीड़न से संबंधित आ रहे हैं, उनमें उन्हें न्याय मिल सके. उन्होंने कहा कि पदभार ग्रहण करते ही देशभर के कई मामलों पर उन्होंने विचार विमर्श किया, जिस पर जल्दी ही आयोग संज्ञान लेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.