ETV Bharat / bharat

दूसरे बच्चे से छात्र को चांटा लगवाने वाली टीचर बोली, मेरा इरादा गलत नहीं था, मैं दिव्यांग हूं

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 26, 2023, 7:54 PM IST

Updated : Aug 30, 2023, 12:58 PM IST

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के एक स्कूल का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें महिला टीचर बच्चे को पहाड़ा नहीं सुना पाने पर दूसरे छात्र से चांटा लगवा रही है. इस मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच शुरू की है. इस महिला टीचर का बयान सामने आया है. आईए जानते हैं टीचर का क्या कहना है.

Etv Bharat
Etv Bharat

मुजफ्फरनगर के स्कूल के मामले में मीडिया के सामने अपनी बात रखतीं महिला शिक्षक तृप्ता त्यागी

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के एक स्कूल में महिला टीचर ने पहाड़ा नहीं सुना पाने पर बच्चे को अनोखी सजा दी थी. इसका वीडियो वायरल होने पर बवाल मच गया. वायरल वीडियो में महिला टीचर सजा के तौर पर बच्चे को दूसरे छात्र से चांटे लगवा रही हैं. साथ ही पीछे से धर्म विशेष को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी भी वीडियो में सुनाई दे रही है. इस मामले में पुलिस ने महिला टीचर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

मामला मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर थानाक्षेत्र के स्कूल का है. मुजफ्फरनगर पुलिस ने बताया गया है कि खुब्बापुर गांव स्थित स्कूल की अध्यापिका द्वारा एक छात्र के होमवर्क न करने पर उसे कक्षा के अन्य छात्रों से पिटवाने और उसके खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में छात्र के पिता ने तहरीर दी है. इस मामले में मंसूरपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

महिला शिक्षक ने कही अपनी बातः महिला शिक्षक तृप्ता त्यागी का इस मामले को लेकर कहना है कि मेरा इरादा किसी की धार्मिक और सामाजिक भावना को ठेस पहुंचाना नहीं था. वीडियो छेड़छाड़ के बाद प्रसारित किया गया है. मैंने जो बात कही थी वो सब काट दी गई है. उन्होंने बताया कि वह दिव्यांग हैं और बच्चों को कंट्रोल करने के लिए उन्होंने यह कदम उठाया था. बस मेरी गलती है कि छात्र को उसके सहपाठियों से नहीं पिटवाना चाहिए था.

सपा राजनीतिक रूप देने में लगीः वहीं, कुछ लोग इसे राजनीतिक चोला पहनाने की जुगत में लग गए हैं. सपा के नेताओं ने भाजपा और आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा है कि भाजपा और आरएसएस की नफरती राजनीति देश को यहां ले आई है. मुजफ्फरनगर में एक अध्यापिका अल्पसंख्यक समाज के बच्चे को दूसरे बच्चों से थप्पड़ मरवा रही. मासूमों के मन में जहर घोलने वाली महिला शिक्षक को तुरंत बर्खास्त किया जाए, उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाए.

रालोद ने की घटना की निंदाः वहीं रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने भी इस घटना की निंदा की है और उन्होंने अपने मुजफ्फरनगर के मीरापुर विधायक चन्दन चौहान को गांव में भेजा और पीड़ित बच्चे के पिता से फोन पर वार्ता की. केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान और राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने भी घटना की निंदा करते हुए इस मामले को राजनीतिक रंग नहीं देने की अपील की है. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने गांव में पहुंचकर शांति बनाए रखने की अपील की है और उन्होंने बच्चों के गले मिलवाकर उनमें सौहार्द बनाए रखने की अपील की है.

जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने कड़ी कार्रवाई की मांग कीः वहीं, जमीयत उलेमा-ए-हिंद का एक प्रतिनिधिमंडल भी बच्चे के घर पहुंचा और उसके माता-पिता से बात की. मीडिया से रूबरू होते हुए कहा, हम जिला प्रशासन से महिला शिक्षक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग करते हैं ताकि भविष्य में ऐसी कोई घटना न हो.

ये भी पढ़ेंः Watch Video: शिक्षिका ने समुदाय विशेष के बच्चे को टेबल याद नहीं करने पर दूसरे बच्चों से लगवाए चाटें, रिपोर्ट दर्ज

ये भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर थप्पड़ कांड: यूपी अल्पसंख्यक आयोग ने किया शिक्षिका को तलब

ये भी पढ़ेंः मुजफ्फरनगर की टीचर के खिलाफ सपा नेता ने रासुका लगाने की मांग की

ये भी पढे़ंः मुज़फ्फरनगर में मुस्लिम छात्र को थप्पड़ लगवाने के मामले में यूपी सरकार को नोटिस

Last Updated : Aug 30, 2023, 12:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.