ETV Bharat / bharat

गोकशी के खिलाफ मुस्लिम समुदाय का बड़ा ऐलान, गाय के हत्यारों का हुक्का पानी होगा बंद

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 23, 2023, 11:33 AM IST

Updated : Aug 23, 2023, 11:50 AM IST

Campaign against cow slaughter गोकशी करने वालों के खिलाफ मुस्लिम समाज ने बिगुल बजा दिया है. हरिद्वार में हुई मुस्लिम समाज की बैठक में फैसला लिया गया कि जो व्यक्ति गोकशी करेगा, उसका हुक्का पानी बंद कर दिया जाएगा. इसके साथ ही मुस्लिम समाज ने गोकशी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. मुस्लिमों ने कहा कि हिंदू मुसलमान का भाईचारा बिगड़ने नहीं देंगे. Haridwar cow slaughter

Haridwar cow slaughter
हरिद्वार समाचार

मुस्लिम समुदाय ने गोकशी करने वालों के सामाजिक बहिष्कार का ऐलान किया.

हरिद्वार (उत्तराखंड): मुस्लिम समुदाय के मोअजिज यानी सम्मानित लोगों द्वारा महत्वपूर्ण बैठक पार्षद सुहेल अख्तर के आवासीय कार्यालय पर आयोजित की गई. बैठक में गोकशी की घटनाओं की कड़े शब्दों में निंदा की गई. बैठक को संबोधित करते हुए मौलाना आरिफ ने कहा कि यह मुल्क बहुत बड़ा है. हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई आपसी प्रेम, मोहब्बत, भाईचारे और सौहार्द के साथ मिलजुल कर रहते हैं.

मुस्लिम समुदाय ने गोकशी की निंदा की: मुल्क की रिवायत रही है कि मामले छोटे हों या बड़े हों, हमारे बड़ों ने आपस में बैठ करके हल किए हैं. कोई भी बड़ा मसला पैदा नहीं होने दिया है. गोकशी जैसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए. इस तरह की घटनाओं की जितनी भी निंदा की जाए, उतना कम है. हिंदू भाइयों के जज्बात का सम्मान करना चाहिए. किसी की भावनाएं आहत ना हों.

गोकशी की घटनाओं को बताया षडयंत्र: पार्षद सुहेल अख्तर ने कहा कि कुछ लोग हिंदू मुस्लिम एकता और अखंडता को षड्यंत्र के तहत समाप्त करना चाहते हैं. जिन्होंने हिंदू भाइयों की भावनाओं को आहत किया है, ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाना चाहिए. ऐसी घटनाएं समाज के लिए अभिशाप हैं. हाजी नईम कुरैशी ने गोवध की घटनाओं की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि यह घटनाएं हिंदू मुस्लिम समाज के लिए आहत करने वाली हैं. ऐसी घटनाओं की पुनरावृति नहीं होनी चाहिए.

गोकशी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग: हाजी नईम कुरैशी ने कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए. मुस्लिम समाज प्रशासन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग करेगा. हिंदू मुस्लिम भाईचारे को समाप्त नहीं होने दिया जाएगा. कानून का पालन सभी को करना चाहिए. एडवोकेट रियाजुल हसन अंसारी ने कहा कि हिंदू मुस्लिम समाज एक दूसरे के दुख दर्द के साथ जीते हैं. इस घटना से मुस्लिम समाज की नजरें झुकी हैं. मुस्लिम समाज को गोकशी की घटना से गहरा दुख पहुंचा है.

गोकशी करने वालों का हुक्का पानी बंद होगा: हाजी इरफान अली भाटी ने कहा कि हिंदू मुस्लिम भाईचारे को कतई टूटने नहीं देंगे. गौ माता पर इस तरह का अत्याचार करने वालों का मुस्लिम समाज हुक्का पानी बंद कर देगा. माहौल को किसी भी सूरत में बिगड़ने नहीं दिया जाएगा. हाजी रफी खान ने कहा कि आपसी सौहार्द को बिगड़ने की कोशिश लगातार की जा रही है. ऐसे लोगों से सचेत रहना चाहिए. असामाजिक तत्वों का सत्यापन भी पुलिस को करना चाहिए.
ये भी पढ़ें: रुड़की में मकान के अंदर हो रही थी गौकशी, 90 किलो प्रतिबंधित मांस के साथ दो गिरफ्तार

ज्वालापुर में हुई थी गोकशी: आपको बता दें कि हरिद्वार पुलिस द्वारा गोकशी के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है. जिसके तहत हरिद्वार के ज्वालापुर की वाल्मीकि बस्ती रोड पर 21 अगस्त को गोकशी की सूचना मिलने पर पुलिस टीम द्वारा कार्रवाई की गई थी. मौके पर पहुंच गोमांस व गोकशी के उपकरण भी बरामद किए थे. जिसके बाद हरिद्वार पुलिस द्वारा ज्वालापुर से ही तीन आरोपियों को पकड़ा गया था. इस घटना के बाद इस बैठक का आयोजन किया गया. ऐसा कृत्य करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का फैसला मुस्लिम समुदाय द्वारा लिया गया.

Last Updated : Aug 23, 2023, 11:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.