छिंदवाड़ा। अब तक भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग कर रहे बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कमलनाथ की मौजूदगी में छिंदवाड़ा में अपनी मांग को बदलते हुए सीधे हिन्दू राष्ट्र न बोलकर रामराज्य वाला हिन्दुस्तान की मांग की है. बता दें कि बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की लगातार मांग कर रहे हैं. इसके लिए उन्होंने बागेश्वर धाम में यज्ञ भी किया था और कई संत और कथा वाचक उनके समर्थन में भी हैं.
मंदिरों में भीड़ और सड़कों में तूफान चाहिए: छिंदवाड़ा की सिमरिया में पूर्व सीएम कमलनाथ द्वारा बनाए गए प्रदेश के सबसे ऊंचे हनुमान मंदिर परिसर में बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री कथा कर रहे हैं. इसी दौरान पूर्व सीएम कमलनाथ भी मंच पर मौजूद थे. पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मंच से कहा कि ''अब तो हमें मंदिरों में भीड़ और सड़कों में तूफान चाहिए और रामराज्य वाला हिंदुस्तान चाहिए.'' हालांकि अभी तक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री सीधे हिंदू राष्ट्र की बात करते थे लेकिन कमलनाथ की मौजूदगी में उनके द्वारा कराई जा रही कथा के दौरान उन्होंने रामराज्य वाला हिंदुस्तान की मांग की है, जिसको लेकर काफी चर्चाएं हो रही हैं.
शंकराचार्य ने कहा था रामराज्य की होनी चाहिए मांग: मई महीने में छिंदवाड़ा में बड़ी माता मंदिर जीर्णोद्धार के लिए भूमि पूजन करने पहुंचे जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने कहा था कि ''बार-बार अगर हिंदू राष्ट्र की मांग उठ रही है तो इसका मतलब यह है कि धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र से लोगों का मोहभंग हो रहा है. लेकिन जब हम हिंदू राष्ट्र की बात करते हैं तो फिर वही गोलबंदी शुरू हो जाती है और लोग धर्मनिरपेक्षता की बात करते हैं. इसलिए भारत में जो हिंदू राष्ट्र की मांग चाहता है, उसे रामराज्य की मांग करनी चाहिए.''
कमलनाथ ने कहा था संविधान से चलेगा देश: फरवरी महीने में कमलनाथ बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री से मिलने छतरपुर पहुंचे थे. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने बागेश्वर धाम महाराज से मुलाकात की थी. उसके बाद मीडिया से चर्चा के दौरान कमलनाथ ने हिंदू राष्ट्र के संकल्प को लेकर कहा था कि भारत का एक ही संविधान है और भारत उसी संविधान से चलेगा.