ETV Bharat / bharat

मनसे का एलान, मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं उतरे तो अक्षय तृतीया पर करेंगे महाआरती

author img

By

Published : Apr 19, 2022, 4:44 PM IST

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना अध्यक्ष राज ठाकरे (MNS president Raj Thackeray) मस्जिदों में लगे लाउडस्पीकर हटाने की मांग कर चुके हैं. उनका कहना है कि अगर लाउडस्पीकर नहीं हटाए गए तो उनकी सेना मस्जिदों के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करेगी. इसके साथ ही अब मनसे ने अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya) पर राज्य भर में लाउडस्पीकर से महाआरती का एलान कर दिया है.

MNS president Raj Thackeray
महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना अध्यक्ष राज ठाकरे

मुंबई : महाराष्ट्र में पूजा स्थलों पर लगे लाउडस्पीकर इस समय चर्चा में हैं. मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे ने चेतावनी दी थी कि अगर सभी मस्जिदों के लाउडस्पीकर तीन दिन नहीं उतरे तो परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें. अब यह तर्क शांत होने की राह पर नहीं है. इसी पृष्ठभूमि में मंगलवार को मुंबई में राज ठाकरे के शिवतीर्थ आवास पर मनसे नेताओं की बैठक हुई. बैठक में अहम फैसला लिया गया कि अक्षय तृतीया के अवसर पर 3 मई को लाउडस्पीकर से राज्य भर में महाआरती की जाएगी.

मनसे नेता और पूर्व विधायक बाला नंदगांवकर ने बैठक की जानकारी देते हुए कहा, '3 मई तक का अल्टीमेटम है. इससे पहले मस्जिद से लाउडस्पीकर हटा दें नहीं तो अक्षय तृतीया के अवसर पर 3 तारीख को हमने पूरे प्रदेश में लाउडस्पीकरों से महाआरती करने का निर्णय लिया है. इस कार्यक्रम में प्रदेश के सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारी उचित प्रतिक्रिया देंगे. इसके लिए औरंगाबाद में राज ठाकरे की अध्यक्षता में बैठक होगी. महाराष्ट्र दिवस के अवसर पर वह इस बैठक के बारे में और जानकारी देंगे.'

राज ठाकरे 5 जून को जाएंगे अयोध्या : नंदगांवकर ने कहा, राज ठाकरे 5 जून को अयोध्या दौरे पर जा रहे हैं. उन्होंने मनसे कार्यकर्ताओं को अपनी अयोध्या यात्रा के बारे में कुछ सुझाव दिए हैं. मनसे के वरिष्ठ नेता नितिन सरदेसाई ने कहा, 'आज की बैठक इस दौरे को और अधिक सफल और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से की गई थी. राज्य भर से हमारे हजारों कार्यकर्ता जाएंगे. कार्यकर्ताओं की संख्या को देखते हुए उत्तर प्रदेश प्रशासन से चर्चा करना जरूरी है. इसलिए अगले कुछ दिनों में हम इस संबंध में निश्चित तौर पर योगी प्रशासन से चर्चा करेंगे.' सरदेसाई ने कहा, 'यात्रा को लेकर रेल प्रशासन के साथ भी चर्चा करनी होगी. हम रेल राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे के साथ पत्राचार कर रहे हैं.'

पढ़ें- राज ठाकरे की राजनीति मराठी अस्मिता से शुरू हुई, अब हनुमान चालीसा पर टिकी

पढ़ें : Raj Thackeray in Maha Aarati: पुणे की महाआरती में शामिल हुए राज ठाकरे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.