ETV Bharat / bharat

New Defence Secretary Appointed अरमाने गिरिधर नए रक्षा सचिव होंगे

author img

By

Published : Oct 19, 2022, 6:36 PM IST

Updated : Oct 20, 2022, 9:24 AM IST

भारत सरकार ने अरमाने गिरिधर को नया रक्षा सचिव नियुक्त किया है. अभी वह सड़क एवं परिवहन विभाग में सचिव हैं. वह अगले महीने से इस पद को संभालेंगे. अजय कुमार 31 अक्टूबर को रक्षा सचिव के पद से रिटायर हो रहे हैं. केंद्र सरकार ने आज इसकी घोषणा की. New defence secretary appointed.

defence secretary armane
नए रक्षा सचिव गिरिधर अरमाने

नई दिल्ली : केंद्र सरकार ने बुधवार को शीर्ष स्तरीय नौकरशाही में फेरबदल करते हुए सड़क परिवहन और राजमार्ग सचिव अरमाने गिरिधर को नया रक्षा सचिव बनाया. आंध्र प्रदेश कैडर के 1988 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी गिरिधर को रक्षा विभाग में विशेष कार्य अधिकारी (ओएसडी) के रूप में नियुक्त किया गया है. कार्मिक मंत्रालय ने एक आदेश में कहा कि वह 31 अक्टूबर को अजय कुमार के सेवानिवृत्त होने के बाद रक्षा विभाग के सचिव का पद संभालेंगे.

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की चेयरपर्सन अलका उपाध्याय, गिरिधर की जगह नयी सड़क और परिवहन सचिव होंगी. वित्तीय सेवा विभाग में सचिव संजय मल्होत्रा नये राजस्व सचिव होंगे. फिलहाल उन्हें राजस्व विभाग में ओएसडी के पद पर नियुक्त किया गया है. वह 30 नवंबर को तरुण बजाज के सेवानिवृत्त होने के बाद राजस्व विभाग के सचिव का पद संभालेंगे. भारत के महापंजीयक और जनगणना आयुक्त (गृह मंत्रालय) विवेक जोशी को मल्होत्रा की जगह वित्तीय सेवा विभाग का नया सचिव बनाया गया है. गृह मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव मृत्युंजय कुमार नारायण, जोशी का स्थान लेंगे.

  • Secretary, Ministry of Road Transport & Highways Aramane Giridhar, appointed next Defence Secretary. He will take over as Defence Secretary from Ajay Kumar upon his superannuation on Oct 31, 2022: Government of India

    — ANI (@ANI) October 19, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

फेरबदल के तहत 16 सचिवों को विभिन्न विभागों में नियुक्त किया गया है. ग्रामीण विकास सचिव नागेंद्र नाथ सिन्हा को नया इस्पात सचिव बनाया गया है. वह संजय कुमार सिंह का स्थान लेंगे जो 31 दिसंबर 2022 को सेवानिवृत्त हो रहे हैं. सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम में अतिरिक्त सचिव एवं विकास आयुक्त शैलेश कुमार सिंह एक दिसंबर से नए ग्रामीण विकास सचिव का कार्यभार संभालेंगे. उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग में विशेष सचिव (लॉजिस्टिक्स) अमृत लाल मीणा नए कोयला सचिव होंगे. वह अनिल कुमार जैन का स्थान लेंगे.

राजस्थान कैडर के आईएएस अधिकारी एस पंत को पत्तन, पोत परिवहन एवं जलमार्ग मंत्रालय में सचिव नियुक्त किया गया है. वह संजीव रंजन का स्थान लेंगे. रंजन 31 जनवरी 2023 को सेवानिवृत्त होंगे. आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव कामराज रिजवी अब भारी उद्योग मंत्रालय में सचिव होंगे. वह 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त होने जा रहे अरूण गोयल का स्थान लेंगे. वाणिज्य विभाग में अतिरिक्त सचिव रचना शाह को नया कपड़ा सचिव बनाया गया है, वह इस महीने सेवानिवृत्त हो रहे उपेंद्र प्रसाद सिंह का स्थान लेंगी.

नयी दिल्ली नगर पालिका परिषद में चेयरपर्सन भूपिंदर सिंह भल्ला नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा सचिव होंगे. युवा मामलों के सचिव संजय कुमार स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के नए सचिव होंगे. राष्ट्रीय महिला आयोग में सदस्य सचिव मीता आर लोचन युवा मामलों की नई सचिव होंगी. ओडिशा कैडर के आईएएस अधिकारी संजीव चोपड़ा खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग में सचिव नियुक्त किए गए हैं. वह इस महीने सेवानिवृत्त होने जा रहे सुधांशु पांडेय का स्थान लेंगे. मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी मनोज गोविल को कॉरपोरेट मामलो के मंत्रालय में सचिव नियुक्त किया गया है.

Last Updated : Oct 20, 2022, 9:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.