गर्मी के मौसम में शिमला और धर्मशाला में दिसंबर जैसी सर्दी, न्यूनतम तापमान ने तोड़ा 24 सालों का रिकॉर्ड!

author img

By

Published : Jun 2, 2023, 2:22 PM IST

Etv Bharat

देश के कई राज्यों में लोग भीषण गर्मी से परेशान हैं. लोग झुलसाने वाली गर्मी से बचने के लिए एयर कंडीशन और कूलरों का सहारा ले रहे हैं. वहीं, हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी जिलों में दिसंबर जैसी गर्मी पड़ रही है. शिमला और धर्मशाला में जून महीने में ठंड ने पिछले कई सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. धर्मशाला में न्यूनतम तापमान 13.2 डिग्री सेल्सियस और शिमला में 9.6 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड दर्ज किया गया है.

शिमला: इन दिनों उत्तर से लेकर दक्षिण भारत तक भीषण गर्मी पड़ रही है. लोग चिलचिलाती धूप और लू से बचने के लिए एसी और कूलर का सहारा ले रहें है, लेकिन क्या हो अगर इस तपती गर्मी में आपको दिसंबर जैसी ठंडक का अहसास हो. जी हां, एक ओर जहां देश के कई राज्य में हीट वेव चल रहा है, तो वहीं, दूसरी ओर जून के महीने में हिमाचल प्रदेश में दिसंबर जैसी गर्मी पड़ रही है. इतना ही नहीं, गर्मी के इस मौसम में धर्मशाला और शिमला ठंड का पिछला रिकॉर्ड तोड़ रही है.

हिमाचल में पड़ रही दिसंबर जैसी सर्दी: इन दिनों हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में गर्मियों के मौसम में भी दिसंबर जैसी ठंड पड़ रही है. जून माह में भी न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है. इतना ही नहीं यहां का लुढ़कता पारा पिछले कई सालों के रिकॉर्ड तोड़ रहा है. शिमला और धर्मशाला में न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. 1 जून को धर्मशाला में न्यूनतम तापमान 13.2 डिग्री सेल्सियस और शिमला में 9.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. इससे पहले 9 जून 2010 को धर्मशाला का न्यूनतम तापमान 13.3 डिग्री सेल्सियस था. जबकि शिमला में 24 साल का रिकॉर्ड टूटा है.

minimum temperature broke record in shimla
धर्मशाला और शिमला में सर्दी का सितम!

सर्दी ने तोड़ा कई सालों का रिकॉर्ड: शिमला में 1999 के बाद इस बार जून महीने में न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री सेल्सियस तक गिरा है. बीती रात तापमान में भारी गिरावट होने से ठंड में काफी इजाफा हो गया है. लोग गर्म कपड़े पहनने को मजबूर हो गए हैं. आने वाले दिनों में भी प्रदेश में मौसम खराब होने से तापमान में और भी गिरावट आने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.

हिमाचल में बारिश को लेकर अलर्ट: प्रदेश में आगामी 2 दिनों तक बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया गया है. आज सुबह ही हल्की बारिश हुई है और अभी आसमान में बादल छाए हुए हैं. मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पवार ने कहा प्रदेश में बीते 24 घंटों में हुई बारिश से तापमान में भारी गिरावट देखने को मिल रही है. शिमला और धर्मशाला में न्यूनतम तापमान ने कई सालों के रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

शिमला और धर्मशाला में सर्दी का सितम: सुरेंद्र पवार ने कहा इन दोनों शहरों में न्यूनतम तापमान में काफी ज्यादा गिरावट दर्ज की गई है, जिससे ठंड में इजाफा हुआ है. प्रदेश में आगामी 2 दिनों तक मौसम खराब रहेगा. कई हिस्सों में भारी बारिश होने की संभावना है. भारी बारिश होने से किसानों की फसलों को नुकसान हो सकता है. प्रदेश में 4 जुलाई से हालांकि, मौसम साफ रहने की संभावना है.

30 मई को भी न्यूनतम तापमान का टूटा था रिकॉर्ड: गौरतलब है कि पिछले दिनों हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश हो रही थी. बारिश को लेकर प्रदेश में ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया था. वहीं, बीते 30 मई को शिमला में न्यूनतम तापमान ने 14 साल का रिकॉर्ड तोड़ा था. 30 मई को शिमला का तापमान 9.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. इससे पहले साल 2009 में 30 मई को 10.5 न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया था. आने वाले दिनों में भी बारिश होने से तापमान में और भी गिरावट दर्ज की जा सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.