ETV Bharat / bharat

यूपी के सिर चढ़कर बोला योगी का मैजिक, नगर निकाय चुनाव में मिली प्रचंड जीत

author img

By

Published : May 13, 2023, 9:28 PM IST

यूपी में इस बार योगी का मैजिक चला. निकाय चुनाव में बीजपी ने प्रचंड जीत दर्ज करने में सफलता हासिल की है.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ: उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव में यूपी के मतदाताओं पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का मैजिक सिर चढ़कर बोला. भाजपा को इस बार निकाय चुनाव में अभूतपूर्व जीत मिली है. सभी 17 नगर निगमों में भाजपा को पूर्ण बहुमत के साथ महापौर का पद भी मिला है. इसके अलावा नगर पालिका अध्यक्ष और नगर पंचायत अध्यक्ष के आधे से अधिक पदों पर भाजपा ने जीत हासिल कर ली है. प्रदेशभर के वार्डों में देर रात तक मतगणना जारी थी. जिसमें भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत की ओर बढ़ चुकी है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस जीत को अभूतपूर्व बताया है. उन्होंने इसके लिए प्रदेश के मतदाताओं का आभार भी व्यक्त किया है.

Etv bharat
एक नजर.

लखनऊ में सुषमा खरकवाल ने सपा प्रत्याशी को हरायाः बीजेपी से मेयर प्रत्याशी सुषमा खरकवाल ने 366690 वोटों के साथ जीत दर्ज की है. दूसरे नंबर पर सपा की वंदना मिश्रा को 216083 वोट मिले. इसके अलावा बीजेपी की नवनिर्वाचित मेयर सुषमा खरकवाल जीत का पिछला रिकॉर्ड नहीं तोड़ सकीं. सुषमा खरकवाल करीब डेढ़ लाख वोटों से जीती हैं.

Etv bharat
एक नजर.

झांसी में बिहारीलाल जीतेः भारतीय जनता पार्टी ने झांसी में मेयर की सीट पर कब्जा कर लिया. पार्टी के उम्मीदवार बिहारी लाल ने 83548 वोटों से जीत दर्ज की. यहां दूसरे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी अरविंद श्रीनिवास रहे. उन्हें 39903 वोट मिले, जबकि विजेता रहे बिहारी लाल को 123451 वोट मिले. 21570 वोट हासिल कर तीसरे नंबर पर बहुजन समाज पार्टी के भगवान दास फुले रहे. यहां समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार को चौथे स्थान से संतोष करना पड़ा. सपा के उम्मीदवार सतीश जतारिया को 21029 मत मिले.

Etv bharat
एक नजर.

बरेली में फिर जीते उमेश गौतमः बरेली निकाय चुनाव में भाजपा को बड़ी जीत मिली है. भाजपा के प्रत्याशी उमेश गौतम ने सपा समर्थित डॉ. आईएस तोमर को 56328 वोटों से हरा दिया है. उमेश गौतम दूसरी बार बरेली के मेयर बने. भाजपा के प्रत्याशी उमेश गौतम को 167271 वोट मिले, जबकि सपा समर्पित डॉ. आईएस तोमर को 110943 वोट मिले. कांग्रेस के केबी त्रिपाठी को 26975 और बसपा प्रत्याशी युसूफ को 16862 मिले.

Etv bharat
एक नजर.

श्रीराम की नगरी अयोध्या में महंत बने महापौरः धर्म नगरी अयोध्या में भी तमाम कयासों को विराम देते हुए एक बार फिर से भगवा ध्वज लहरा गया है. यहां भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी महंत गिरीश पति त्रिपाठी ने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार पर एक बड़ी जीत दर्ज की है. भाजपा प्रत्याशी गिरीश पति त्रिपाठी ने 77,456 वोट पाकर पहला स्थान प्राप्त किया. जबकि समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार आशीष पांडे दीपू को 41,831 मत मिले. इस प्रकार से भाजपा उम्मीदवार गिरीश पति त्रिपाठी ने सपा उम्मीदवार पर 35,625 मतों से हरा दिया.

Etv bharat
एक नजर.

सहारनपुर में डॉ. अजय कुमार बने मेयरः सहारनपुर में महापौर पद पर भाजपा प्रत्याशी डॉ. अजय कुमार की जीत हुई है. मतगणना के बाद करीब 8031 वोटों से डॉ अजय को विजयी घोषित किया गया. डॉ. अजय कुमार ने पूर्व विधायक काजी इमरान मसूद की भाभी बसपा प्रत्याशी खतीजा मसूद को 8031 मतों से पराजित किया है.

मुरादाबाद में लगातार तीसरी बार मेयर बने विनोद अग्रवालः मुरादाबाद नगर निकाय चुनाव में भाजपा के मेयर प्रत्याशी विनोद अग्रवाल ने जीत की हैट्रिक लगाई है. उन्हें 1,21, 415 वोट मिले हैं. वहीं, कांग्रेस उम्मीदवार हाजी रिजवान कुरैशी को 1,17,826 वोट मिले है. भाजपा उम्मीदवार की पत्नी वीना अग्रवाल भी दो बार मुरादाबाद से मेयर रह चुकी है. उनके निधन के बाद हुए उपचुनाव में विनोद अग्रवाल ने जीत दर्ज की थी.

शाहजहांपुर में भाजपा की अर्चना वर्मा जीतींः शाहजहांपुर नगर निगम की महापौर सीट पर भाजपा की अर्चना वर्मा ने 30,256 वोटों से जीत दर्ज की है. उन्हें कुल 80740 वोट मिले, जबकि कांग्रेस की निकहत इकबाल को 50,484, सपा की माला राठौर को 20,144, बीएसपी की शगुफ्ता अंजुम को 5,543 और आप की सुमन वर्मा को 2,697 वोट मिले.

गोरखपुर के मेयर बने डॉ. मंगलेश श्रीवास्तवः गोरखपुर की महापौर सीट भारतीय जनता पार्टी ने जीत ली है. पार्टी प्रत्याशी डॉ. मंगलेश श्रीवास्तव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी काजल निषाद को 60,885 मतों से हराकर निगम में भारतीय जनता पार्टी की जीत के सिलसिले को जारी रखा.

माफिया अतीक के गढ़ में लहराया भगवाः बीजेपी महापौर प्रत्याशी गणेश केसरवानी ने जीत हासिल की. बीजेपी प्रत्याशी ने 235675 मत हासिल करते हुए जीत हासिल की. वहीं, सपा प्रत्याशी अजय श्रीवास्तव 106286 मत पाकर दूसरे स्थान पर रहे. बीएसपी प्रत्याशी सईद अहमद 36790 मत के साथ तीसरे नंबर पर रहे. कांग्रेस प्रत्याशी प्रभा शंकर मिश्रा चौथे स्थान पर रहे, उन्होंने 40486 मत पाए.वहीं, आप प्रत्याशी कादिर 15251 मतों के साथ पांचवें स्थान पर रहे.

फिरोजाबाद में कामिनी बनीं मेयरः फिरोजाबाद में भाजपा की प्रत्याशी कामिनी राठौर महापौर चुनी गई है. उन्होंने 26,961 वोटों से सपा की उम्मीदवार मशरुर फ़ातिमा को हराया है जबकि बसपा की रुखसाना बेगम तीसरे नंबर पर रहीं.

मेरठ में हरिकांत अहलूवालिया बने महापौरः वेस्टर्न यूपी की सियासत का पावर प्वाइंट कहे जाने वाले मेरठ में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी हरिकांत अहलूवालिया महापौर चुने गए हैं. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी एआईएमआईएम के प्रत्याशी अनस के भारी मतों के अंतर से हराया.

अलीगढ़ में भाजपा ने बसपा को हरायाः अलीगढ़ नगर निगम चुनाव में बीजेपी के प्रशांत सिंघल ने करीब 60 हजार वोट से जीत दर्ज की है. हालांकि, पिछली बार बहुजन समाज पार्टी ने भाजपा को हराया था. लेकिन इस बार बसपा तीसरे नंबर पर चली गई और भाजपा ने समाजवादी पार्टी के हाजी जमीर उल्ला को भारी मतों के अंतर से हराया. शुरुआती रुझान में ही प्रशांत सिंघल आगे चल रहे थे. उनकी बढ़त जो शुरुआत में मिली वह अंत तक जारी रही. प्रशांत सिंघल को कुल 193889 वोट मिले. वहीं, समाजवादी पार्टी के हाजी जमीर उल्लाह को 132987 वोट लेकर दूसरे स्थान पर रहे.

नगर पंचायत अध्यक्ष
भाजपा- 205
सपा- 126
बसपा- 47
कांग्रेस- 40
अन्य- 126

नगर पालिका अध्यक्ष
भाजपा 105
सपा 26
बसपा 16
कांग्रेस-7
अन्य- 45

ये भी पढ़ेंः सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व टीम को दिया निकाय चुनाव में जीत का श्रेय

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.