ETV Bharat / bharat

आज से इन नियमों में हो रहा बदलाव, नहीं समझे तो हो सकती है परेशानी

author img

By

Published : Jan 30, 2022, 12:21 PM IST

Updated : Feb 1, 2022, 6:59 AM IST

बैंकिंग और एलपीजी कीमतों में बदलाव जैसी चीजें काफी मायने रखती हैं. इसी वजह से इन चीजों में किसी भी तरह का परिवर्तन महीने की शुरूआत से लागू किया जाता है. एक फरवरी से कुछ नियमों में बदलाव होने वाला है.

1 फरवरी से इन नियमों में हो रहा बदलाव
1 फरवरी से इन नियमों में हो रहा बदलाव

नई दिल्ली: साल 2022 का दूसरा आज से शुरू हो गया है. नए महीने के शुरू होते ही कुछ बदलाव भी होते हैं. जो आम जन जीवन पर अपना असर डालते हैं. इस बार भी 1 फरवरी से बैंकिंग के नियमों में बदलाव हो रहे हैं, जिनका व्यापक प्रभाव देखने को मिलेगा.

बैंकिंग और एलपीजी कीमतों में बदलाव जैसी चीजें भी काफी मायने रखती हैं. इसी वजह से इन चीजों में किसी भी तरह का परिवर्तन महीने की शुरूआत से लागू किया जाता है. आज से भी कुछ नियमों में बदलाव होने वाला है. आइए डालते हैं कुछ प्रमुख बदलावों पर नजर..

SBI के IMPS नियमों में बदलाव

देश के सबसे बड़े भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के किसी भी ट्रांजैक्शन के रेट में होने वाले बदलाव का असर आम लोगों पर पड़ता है और आज से बैंक के IMPS Rates में बदलाव हो रहा है. एसबीआई (SBI) अब दो लाख रुपये तक के IMPS पर किसी तरह का चार्ज नहीं वसूलेगा. इसी तरह आरबीआई (RBI) द्वारा IMPS की लिमिट बढ़ाकर पांच लाख रुपये तक किए जाने के बाद बैंक ने भी IMPS की लिमिट को बढ़ाकर पांच लाख रुपये कर दिया है. भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) ने कहा है कि अगर कोई ग्राहक इंटरनेट बैंकिंग/ मोबाइल बैंकिंग (YONO SBI सहित) जैसे डिजिटल चैनल से पांच लाख रुपये तक का IMPS करता है तो उससे कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा.

SBI के IMPS नियमों में बदलाव
SBI के IMPS नियमों में बदलाव

ब्रांच के जरिए IMPS पड़ेगा महंगा

भारतीय स्टेट बैंक ने कहा है कि अगर कोई व्यक्ति बैंक में जाकर IMPS करता है तो उसके लिए पहले से जारी शुल्क ही लागू होंगे. इसके मुताबिक बैंक के ब्रांच से 1,000 रुपये तक के IMPS पर कोई शुल्क नहीं देना होगा. वहीं, 1,000 रुपये से लेकर 10,000 रुपये तक के IMPS पर 2 रुपये + जीएसटी, 10 हजार रुपये से लेकर एक लाख रुपये तक के IMPS पर 4 रुपये + जीएसटी और एक लाख रुपये से दो लाख रुपये तक के IMPS पर पहले की तरह 12 रुपये + जीएसटी देना होगा. दो लाख रुपये से पांच लाख रुपये का नया स्लैब जोड़ा गया है. इस स्लैब के तहत 20 रुपये + जीएसटी देना होगा.

पढ़ें: फरवरी में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, डालें एक नजर

LPG Cylinder के दामों में होगा बदलाव

एलपीजी कीमतों में बदलाव
एलपीजी कीमतों में बदलाव

देश में करोड़ों लोग एलपीजी गैस (LPG Gas) यूज करते हैं. ऐसे में रसोई गैस की कीमत में होने वाले बदलाव पर सबकी नजर रहती है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां हर महीने की एक तारीख को रसोई गैस सिलेंडर और कॉमर्शियल सिलेंडर के रेट जारी करती हैं. देश की राजधानी दिल्ली में इस समय नॉन-सब्सिडाइज्ड रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 899.50 रुपये है. वहीं, कोलकाता में यह रेट 926 रुपये, मुंबई में 899.50 रुपये और चेन्नई में 915.50 रुपये है. कॉमर्शियल सिलेंडर का दाम दिल्ली में 1998.50 रुपये, कोलकाता में 2,076 रुपये, मुंबई में 1,948.50 रुपये और चेन्नई में 2,131 रुपये है.

Last Updated : Feb 1, 2022, 6:59 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.