ETV Bharat / bharat

Mangaluru Cooker Bomb Blast: पीड़ित ऑटो ड्राइवर को बीजेपी की ओर से मिला नया ऑटो रिक्शा और 5 लाख का मुआवजा

author img

By

Published : Mar 5, 2023, 10:23 PM IST

कर्नाटक के मेंगलुरु में बीते 19 नवंबर 2022 को एक ऑटो में कुकर विस्फोट हुआ था, जब एक संदिग्ध आतंकवादी बम ले जा रहा था. इस धमाके में ऑटो चालक और आतंकवादी दोनों घायल हुए थे. अब ऑटो चालक को एक नया रिक्शा और 5 लाख का मुआवजा दिया गया है.

mangaluru cooker blast case
मंगलुरु कुकर ब्लास्ट मामला

मंगलुरु: कर्नाटक के मंगलुरु में कुकर बम विस्फोट में घायल हुए ऑटो चालक पुरुषोत्तम पुजारी को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नलिन कुमार कतील ने नया रिक्शा और पांच लाख रुपये का चेक प्रदान किया है. शहर के पुरुषोत्तम पुजारी के घर आयोजित एक समारोह में यह मुआवजा उन्हें और उनके परिवार को सौंपा गया. गौरतलब है कि 19 नवंबर, 2022 को संदिग्ध उग्रवादी शारिक मंगलुरु के गरोड़ी के पास एक कुकर बम ले जा रहा था.

वह पुरुषोत्तम पुजारी की ऑटो में बैठकर ही बम ले जा रहा था, जब अचानक ही विस्फोट हो गया. विस्फोट में संदिग्ध आतंकवादी शारिक और रिक्शा चालक पुरुषोत्तम पुजारी घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. दो माह पूर्व रिक्शा चालक पुरुषोत्तम पुजारी को अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी. विधायक वेदव्यास कामत रिक्शा चालक के घर पहुंचे और अपने निजी कोष से नया रिक्शा व भाजपा पार्टी की ओर से 5 लाख रुपये देने का वादा किया.

इसी क्रम में रविवार को विधायक व्यक्तिगत कोष से नया रिक्शा व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नलिन कुमार कतील द्वारा भाजपा पार्टी की ओर से 5 लाख रुपये का चेक सौंपा गया. इस मौके पर विधायक वेदव्यास कामथ, मैंगलोर शहर के बीजेपी नेता, विहिप नेता शरण पंप वेल, पुरुषोत्तम पुजारी के परिवार के सदस्य मौजूद रहे.

पढ़ें: Lingayat In Karnataka : भाजपा के लिए येदियुरप्पा क्यों हैं खास, जानें वजह

इस अवसर पर बोलते हुए भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नलिन कुमार कतील ने कहा कि देश में कई वर्षों से आतंकवाद चल रहा है. इस्लामिक राष्ट्र बनाने के लिए एक बड़ा प्रयास चल रहा है. नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद इसे रोकने की प्रक्रिया चल रही है. आज आतंकवादी गतिविधि कम हैं. लेकिन आज भी यहां-वहां आतंकवाद का कार्य चल रहा है. इसलिए पीएफआई पर प्रतिबंध लगाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.