ETV Bharat / bharat

कोरोना संक्रमित हुए मल्लिकार्जुन खड़गे, वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके थे

author img

By

Published : Jan 13, 2022, 1:10 PM IST

कोविड-19 वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे कोरोना संक्रमित हो गए हैं. इससे पहले कांग्रेस के उत्तराखंड प्रभारी देवेंद्र यादव, कांग्रेस के कर्नाटक प्रभारी और महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा, राजस्थान प्रभारी अजय माकन कोरोना संक्रमित हो गए हैं.

Mallikarjun Kharge
मल्लिकार्जुन खड़गे

नई दिल्ली : राज्यसभा में विपक्ष के नेता (Leader of Opposition Mallikarjun Kharge) मल्लिकार्जुन खड़गे को कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मल्लिकार्जुन खड़गे के कार्यालय ने इस सम्बंध में बयान जारी कर कहा आरटी-पीसीआर में रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और उनमें कोविड-19 (covid-19) के लक्षण पाए गए हैं। फिलहाल खड़गे डॉक्टर के दिशानिदेशरें के अनुसार होम आइसोलेशन में हैं. उन्होंने कोरोना के दोनों टीके भी लिए थे लेकिन अभी तक उन्होंने एहतियाती बूस्टर डोज नहीं ली थी, जिसके लिए टीकाकरण की दूसरी खुराक की तारीख से 9 महीने के अंतराल की आवश्यकता थी.

उनके दिल्ली कार्यालय में पांच स्टाफ सदस्यों को भी कुछ दिनों पहले कोरोना हो गया था, जिसमें विपक्ष के नेता के सचिव भी शामिल थे. फिलहाल वे सभी ठीक हैं और होम आइसोलेशन में रह रहे हैं. खड़गे ने टीकाकरण को लेकर विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों को समय अनुसार टीकाकरण की सलाह दी है. उन्होंने कहा कि वे प्राथमिकता के आधार पर एहतियाती खुराक लेने के लिए प्रोत्साहित करना चाहते हैं. साथ ही उन्होंने सरकार से अधिक से अधिक आबादी को बूस्टर डोज देने की सलाह दी है.

इससे पहले कांग्रेस के उत्तराखंड प्रभारी देवेंद्र यादव, कांग्रेस के कर्नाटक प्रभारी और महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा, राजस्थान प्रभारी अजय माकन कोरोना संक्रमित हो गए हैं.
पढ़ें: दिल्ली में लॉकडाउन का कोई विचार नहीं, अस्पतालों में कम भर्ती हो रहे हैं संक्रमित : सत्येंद्र जैन
गौरतलब है कि देश में अब तक कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन वेरिएंट के 5,488 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 2,162 ठीक हो चुके हैं. गौरतलब है कि पहली बार 02 दिसंबर को कर्नाटक में ओमिक्रॉन वेरिएंट के मामले सामने आए थे। अब तक महाराष्ट्र में इस वेरिएंट के 1,367 मामले सामने आ चुके हैं.

दिल्ली में 549 नए मामले इस वेरिएंट के आये हैं. 13 जनवरी 2022 की सुबह आठ बजे तक केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 2,47,417 नए मामले सामने आए हैं, 380 लोगों की जान गई है.
(आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.