ETV Bharat / bharat

बुलंदशहर में मकान का लिंटर गिरा, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, सीएम योगी ने लिया संज्ञान

author img

By

Published : Jul 19, 2023, 8:12 AM IST

Updated : Jul 19, 2023, 10:55 AM IST

बुलंदशहर में निर्माणाधीन मकान का लिंटर ढहने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई. वहीं, 11 लोग निकाल लिए गए. ये सभी अस्पताल में भर्ती है. वहीं, सीएम योगी ने हादसे का तुरंत संज्ञान लिया और परिवार के प्रत्येक मृतक को चार-चार लाख रुपये देने का निर्देश दिया.

बुलंदशहर
बुलंदशहर

बुलंदशहर में मकान का लिंटर गिरा

बुलंदशहर: जिले के नरसेना थाना क्षेत्र मवई में बुधवार सुबह एक निर्माणाधीन मकान का लिंटर गिरने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई. हादसे में परिवार के 5 बच्चों सहित 15 लोग मलबे में दब गए थे. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. दो लोगों की हालत गंभीर होने पर उन्हें मेरठ मेडिकल के लिए रेफर किया गया, जहां दोनों की मौत हो गई. वहीं, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम मौके पर दबे हुए बाकी लोगों को रेस्क्यू कर निकाला. इसमें के दो की मलबे में दबने से ही मौत हो गई थी. बाकी 11 लोग अस्पताल में भर्ती हैं.

हादसे की जानकारी होते ही सीएम योगी आदित्यनाथ ने तुरंत संज्ञान लिया. उन्होंने परिवार के प्रति सांत्वना व्यक्त की. उन्होंने अधिकारियों को हर प्रकार की राहत के आदेश दिए हैं. साथ ही परिवार के प्रत्येक मृतक को चार-चार लाख रुपये देने के निर्देश दिए. डीएम चंद्र प्रकाश सिंह ने कहा कि घर की जो क्षति हुई है, उसके लिए मदद की जाएगी.

नरसेना थाना क्षेत्र के गांव मवई निवासी राजपाल पुत्र हरचरण सिंह का मकान बन रहा था. मकान की पहली मंजिल पर पुराना लिंटर पड़ा हुआ था और दूसरी मंजिल का निर्माण किया जा रहा था. मंगलवार की शाम को दूसरी मंजिल के तीन कमरों के ऊपर लिंटर डाला गया था. देर रात लिंटर डालने के बाद परिवार के 15 लोग मकान के ग्राउंड फ्लोर पर चारपाई डालकर सो गए. बुधवार सुबह करीब तीन बजे दूसरी मंजिल पर डाला गया लिंटर भरभरा कर पहली मंजिल की छत पर गिर गया. इसके चलते पहली मंजिल का लिंटर भी गिर गया और सो रहा परिवार मलबे के नीचे दब गया. ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया गया.

सूचना मिलते ही एसडीएम अरविंद कुमार सिंह और सीओ भास्कर कुमार मिश्रा रेस्क्यू टीम लेकर मौके पर पहुंचे. ग्रामीणों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया गया. 13 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है. इनमें से दो की मौत हो गई थी. मलबे में दबकर मरने वालों में राजपाल (50), सुनीता (45) पत्नी राज्यपाल, कुलदीप (25) पुत्र राज्यपाल और धर्मेंद्र (19) पुत्र राज्यपाल शामिल हैं. वहीं, मलबे से डालचंद (22) पुत्र राजपाल, गीता पत्नी मनोज, मनोज के तीन बच्चे, पिंकी पत्नी कुलदीप, छोटी पत्नी डालचंद, प्रवेश देवी रिश्तेदार और डालचंद के 3 बच्चे लवी, योगिता व कार्तिक को निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

यह भी पढ़ें: तीन बच्चों के ऊपर चढ़ाई कार, पिता से थी रंजिश, Watch Video

Last Updated : Jul 19, 2023, 10:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.