ETV Bharat / bharat

केजरीवाल ने गैंगरेप पीड़िता के लिए 10 लाख रुपये की सहायता की घोषणा की

author img

By

Published : Feb 1, 2022, 3:28 PM IST

सीएम अरविंद केजरीवाल ने गैंगरेप की शिकार महिला के लिए 10 लाख रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की. साथ ही फास्ट-ट्रैक कोर्ट में उसका प्रतिनिधित्व करने के लिए एक काबिल वकील की नियुक्ति करने का आश्वासन दिया. महिला पर 26 जनवरी को व्यक्तिगत रंजिश में हमला किया गया था.

Kejriwal announces Rs 10 lakh aid to gang-rape victim
केजरीवाल ने दुष्कर्म पीड़िता के लिये 10 लाख रुपये की घोषणा की

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने मंगलवार को कस्तूरबा नगर में कथित रूप से सामूहिक दुष्कर्म की शिकार (gang rape victim) 20 वर्षीय महिला के लिए 10 लाख रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की. इसके साथ ही केजरीवाल ने कहा कि सरकार फास्ट-ट्रैक कोर्ट में उसका प्रतिनिधित्व करने के लिए एक काबिल वकील की नियुक्ति करेगी.

सीएम केजरीवाल ने ट्वीट किया, 'मैंने इस बेटी की मदद के लिए 10 लाख रुपये की सहायता राशि का आदेश दिया है. दिल्ली सरकार इस बेटी को न्याय दिलवाने के लिए हर संभव कोशिश करेगी. हम उसके लिए अच्छा वकील नियुक्त कर रहे हैं. इस मामले को फास्ट ट्रैक भी करेंगे ताकि जल्द से जल्द बेटी को न्याय मिल सके.'

यह भी पढ़ें- Marital Rape Case : 'शादी यौन संबंध बनाने के लिए सहमति कोई नजरअंदाज करने का लाइसेंस नहीं'

दरअसल कुछ दिन पूर्व शाहदरा जिले के कस्तूरबा नगर में महिला के साथ हैवानियत का मामला सामने आया था. मामले में कुछ लोगों ने उसके बाल काटकर, उसके चेहरे पर कालिख पोत दी. उसके बाद पीड़ित को जमकर पीटा. उसे चप्पलों की माला पहना कर मोहल्ले में घुमाया. इस पूरी घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था.

बताया गया कि कस्तूरबा नगर में कुछ दिन पहले एक युवक ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली थी. मृत युवक के परिजनों ने आरोप लगाया था कि इलाके में ही रहने वाली महिला ने युवक को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया था, जिसकी वजह से युवक ने आत्महत्या करली थी. इससे गुस्साए युवक के परिजनों ने महिला को उसके घर से उठाकर कस्तूरबा नगर लाए. वहां युवती का गैंगरेप हुआ फिर उसके बाल काटे, उसके चेहरे पर कालिख पोती और चप्पल की माला पहनाकर उसे मोहल्ले में घुमाया. इस दौरान उसके साथ मारपीट भी की गई.

दिल्ली पुलिस ने अब तक आठ महिलाओं और एक पुरुष को गिरफ्तार किया है. इसके साथ मामले में तीन नाबालिगों को भी पकड़ा गया है. पुलिस ने बताया कि महिला पर 26 जनवरी को व्यक्तिगत रंजिश में हमला किया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.