कर्नाटक: दक्षिण कन्नड़ जिले में महसूस किए गए भूकंप के झटके

author img

By

Published : Jul 10, 2022, 1:08 PM IST

Karnataka: Tremors felt again in Dakshina Kannada district

कर्नाटक में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किये गये. इससे पहले विजयपुरा जिले में शनिवार सुबह 4.4 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए.

मंगलुरु: कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के सुल्लई तालुक (Sullai taluk in Dakshina Kannada district) के विभिन्न हिस्सों में रविवार तड़के भूकंप के झटके महसूस किए गए. सूत्रों ने बताया कि तालुक के संपाजे और आसपास के इलाकों अरंतोडु, थोडिकाना, चेम्बू और कल्लापल्ली के निवासियों ने सुबह 6.23 बजे झटके महसूस किए. सोशल मीडिया पर भी भूकंप के झटके को लेकर पोस्ट शेयर किए गए.

संपाजे ग्राम पंचायत अध्यक्ष जी के हामिद ने बताया कि तेज आवाज के साथ कुछ देर के लिए धरती कांपने लगी. उन्होंने कहा कि हाल के दिनों में महसूस किए गए झटकों की तुलना में आज के भूकंप के झटके अधिक तीव्र थे. एक सप्ताह से अधिक समय के अंतराल के बाद क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस हुए. 25 जून से 1 जुलाई के बीच सुलिया और पड़ोसी कोडागु जिले के कई स्थानों पर कई बार हल्के भूकंप महसूस किए गए हैं. रविवार को आए भूकंप पर कर्नाटक राज्य के राष्ट्रीय आपदा निगरानी केंद्र से रिपोर्ट का इंतजार है.

ये भी पढ़ें- कर्नाटक के विजयपुरा जिले में 4.4 तीव्रता के भूकंप के झटके

गौरतलब है कि कर्नाटक के विजयपुरा जिले में शनिवार सुबह 4.4 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. कर्नाटक राज्य प्राकृतिक आपदा निगरानी केंद्र (KSNDMC) ने एक बयान में बताया कि भूकंप सुबह छह बजकर 22 मिनट पर आया और उसका केंद्र विजयपुरा जिले में विजयपुर तालुक, कन्नूर जीपी से 2.3 किलोमीटर उत्तरपश्चिम में स्थित था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.