ETV Bharat / bharat

राहुल के पीए के नाम से कांग्रेस विधायक के पास आई फर्जी कॉल, शिकायत दर्ज

author img

By

Published : Jan 2, 2023, 9:17 PM IST

कर्नाटक में कांग्रेस के एक विधायक ने पुलिस को शिकायत दी है कि राहुल गांधी के पीए के नाम से उनके पास फर्जी कॉल आई (Congress MLA Got Fake Call). इस संबंध में साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है.

Congress MLA UT Khader
कांग्रेस विधायक यूटी खादर

मेंगलुरु: कांग्रेस विधायक यूटी खादर (Congress MLA UT Khader) को आज राहुल गांधी के पीए के नाम से एक फर्जी कॉल आई (Fake Call in the name of Rahul Gandhis PA). यूटी खादर ने घटना की जांच के लिए नगर पुलिस आयुक्त से शिकायत की है.

सोमवार दोपहर 1 बजकर 33 मिनट पर यूटी खादर के मोबाइल नंबर पर फर्जी कॉल आई. खादर ने एक बैठक में भाग लेने के कारण फोन नहीं उठाया. मुलाकात के बाद मोबाइल फोन देखते समय उसी नंबर से एक मैसेज आया. मैसेज में लिखा था, 'गुड आफ्टरनून यह राहुल गांधी के पीए कनिष्क सिंह हैं, मुझे कॉल करें.'

ट्रूकॉलर से जांच की गई तो पता चला कि यह मोबाइल नंबर एआईसीसी महासचिव केसी वेणुगोपाल के नाम से सेव है. बाद में जब जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि यह फर्जी कॉल थी.

कांग्रेस नेता ने तुरंत नगर पुलिस आयुक्त से शिकायत की है और मामले की जांच करने का अनुरोध किया है. इस संबंध में शहर के साइबर क्राइम थाने में मामला दर्ज किया गया है.

पढ़ें- 'भारत जोड़ो यात्रा' का लक्ष्य हासिल हुआ, राहुल 30 जनवरी को श्रीनगर में करेंगे ध्वजारोहण : कांग्रेस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.