ETV Bharat / bharat

Jyoti Maurya: साधारण घर से ससुराल आई बहू कैसे बनी Sdm, आखिर 13 साल बाद पति-पत्नी क्यों हो रहे दूर

author img

By

Published : Jul 6, 2023, 5:37 PM IST

Updated : Jul 6, 2023, 8:18 PM IST

ज्योति मौर्या (Jyoti Maurya) इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनीं हुईं हैं. यूजर्स उनके और उनके पति के रिश्ते को लेकर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. देश में हर कोई इस मामले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया देता नजर आ रहा है. चलिए जानते हैं, आखिर इस कहानी की शुरुआत कहां से हुई थीं और अब तक इस कहानी में कितने मोड़ आ चुके हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊः एसडीएम ज्योति मौर्या (Jyoti Maurya) और उनके पति आलोक मौर्या (Alok Maurya) के बीच रिश्ते को लेकर सोशल मीडिया पर मीम्स, कमेंट और तरह-तरह की बयानबाजी की बाढ़ सी आ गई है. हर कोई अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहा है. वहीं, कई लोग इस पूरे मामले को विस्तार से जानना चाहते हैं. वे जानना चाहते हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ जो दोनों दूर हो रहे हैं. चलिए जानते हैं शुरुआत से अभी तक की पूरी कहानी के बारे में.

सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना ये रिश्ता.

ये कहानी शुरु होती है वर्ष 2010 से. उस वर्ष वाराणसी के चिरई गांव में रहने वाली ज्योति मौर्या के परिवार ने बेटी की शादी आजमगढ़ के आलोक मौर्य से तय कर दी. दोनों की शादी के कार्ड पर दोनों के पदनाम भी लिखे गए. आलोक के नाम के नीचे जहां ग्राम विकास अधिकारी लिखा गया तो वहीं ज्योति मौर्या के नाम के नीचे अध्यापिका. दोनों की शादी बड़ी ही धूमधाम से हुई. दोनों ही परिवार में हंसी-खुशी का माहौल था.

बहू विदा होकर जब आजमगढ़ आई तो पति के साथ ससुरालवालों ने उसकी काबिलियत पहचानी. ससुरालवालों ने आपस में तय किया कि बहू को जब तक पढ़ने की इच्छा करेगी पढ़ाया जाएगा. पत्नी ने यूपीएससी की परीक्षा में बैठने की इच्छा जताई तो पति आलोक ने उसे आगे बढ़ाने की ठान ली. बीए पास बीवी को उसने पढ़ाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. ज्योति मौर्या को अफसर बनाने के लिए उसका पति प्रयागराज में रहने लगा और पत्नी को प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग में दाखिला दिलवा दिया. 6 साल तक पढ़ाई करने के बाद 2015 में ज्योति मौर्या का चयन यूपी लोकसेवा आयोग की पीसीएस परीक्षा में हो गया. पूरे प्रदेश में ज्योति मौर्या को 16वीं रैंक मिली और वह एसडीएम के पद पर कार्य करने लगी. ज्योति मौर्या के पीसीएस अफसर बन जाने के बाद उनके परिवार में खुशियों का ठिकाना नहीं रहा. दोनों ही परिवारों के गांव के लोग भी ज्योति पर गर्व करने लगे. सब कुछ अच्छा चलने लगा. 2015 में दोनों के जुड़वा बेटियां भी हुईं. घर में खुशियां मानों रोज नए बहाने लेकर आने लगी.

Etv bharat
शादी के बाद ज्योति मौर्या और आलोक मौर्या की फोटो.

फिर आया साल 2020. बस यहीं से हंसते-खेलते घर को न जाने किसकी बुरी नजर लग गई. अचानक ज्योति मौर्या और पति आलोक मौर्या दूर-दूर रहने लगे. पति ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी का अफेयर होमगार्ड कमांडेट से हो गया है. इस वजह से वह उससे रिश्ता तोड़ना चाहती है. दोनों के बीच शुरू हुई दूरी 2023 तक बड़ी खाई में तब्दील हो गई. पति आलोक मौर्या ने अचानक व्हाट्स ऐप चैट सबूत के तौर पर मीडिया के सामने पेश कर अपने दावे के सच्चा होने की बात कही.

वहीं, बरेली में तैनात पीसीएस अफसर ज्योति मौर्या ने इन आरोपों का खंडन करते हुए इसे पारिवारिक विवाद बताया. साथ ही उन्होंने थाने में अपने पति के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज करवा दिया. अचानक 13 साल तक चले आए इस रिश्ते का ये हश्र देखकर हर कोई हैरान है. आखिर कौन सच्चा है और कौन झूठा है यह तो अदालत तय करेगी लेकिन एक सवाल जो सबके जेहन में कौंध रहा है कि इतने साल बाद ही ये दूरी क्यों आई. इतने मजबूत रिश्ते में आखिर यह दरार आई कैसे.

एसडीएम ज्योति मौर्या ने ये आरोप लगाए
एसडीएम ज्योति मौर्या के ऊपर तमाम आरोप लगने के बाद उनका एक वीडियो सामने आया था जिसमें ज्योति मौर्या ने पति पर पेशबंदी करने का आरोप लगाया. दावा किया कि उसके पति ने उसका मोबाइल हैक करके फर्जी तरीके से चैट किया और उसे वॉयरल करके उसको बदनाम करके पेशबंदी कर रहे हैं. ज्योति मौर्या ने कहाकि उसका पति से विवाद चल रहा है. तलाक के लिए भी वह कोर्ट में गई हैं. ज्योति मौर्या ने यह भी बताया कि इसी वजह से पति से परेशान होकर उन्होंने प्रयागराज के धूमनगंज थाने में केस दर्ज करवाया है.

पति आलोक ने लगाया हत्या की साजिश का आरोप
ज्योति मौर्य व होमगार्ड कमांडेंट प्रेमी मनीष दुबे पर प्रयागराज के धूमनगंज निवासी पति आलोक मौर्य ने हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है. पति ने इसकी शिकायत होमगार्ड मुख्यालय में दर्ज कराई है. डीजी होमगार्ड ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं. वहीं आलोक का आरोप है कि उसकी जान और नौकरी दोनों ही खतरे में है. उन्होंने होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे पर अपना घर बिगाड़ने का आरोप लगाया है. साथ ही कहा कि मनीष दुबे की पत्नी भी इन दिनों परेशान चल रही है. वह उन्हें फोन कर कहती हैं कि तुम्हारी पत्नी ने मेरा घर उजाड़ दिया. हालांकि, मनीष दुबे के खिलाफ जांच बिठा दी गई है. कुछ दिन में जांच की रिपोर्ट आ जाएगी.

Etv bharat
शादी का यह कार्ड सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल.

शादी का कार्ड वायरल हो रहा
बरेली में ज्योति मौर्या इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में हैं. उनका एक शादी का कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें उनके पति आलोक मौर्या के नाम के नीचे ग्राम पंचायत अधिकारी व पत्नी ज्योति मौर्या के नाम के नीचे अध्यापिका लिखा हुआ है. इसे लेकर ज्योति मौर्या का आरोप है की उसके पति अलोक मौर्या ने अपने आप को ग्राम पंचायत अधिकारी बता कर शादी की थी जबकि वह एक सफाई कर्मचारी निकला. वहीं, आलोक मौर्या का कहना है की वायरल कार्ड को उसको फंसाने के लिए छपवाया गया है. एसडीएम ज्योति मौर्य के पिता पारसनाथ मौर्य ने बताया कि ज्योति की शादी के वक्त आलोक और उसके घर वालों ने बताया था कि आलोक मौर्य ग्राम पंचायत अधिकारी है और ऐसा ही शादी के कार्ड में भी छपवाया गया था जबकि अलोक एक सफाई कर्मी निकला. आरोप लगाया कि आलोक ने उनके परिवार को धोखा दिया.

सोशल मीडिया पर मीम्स और कमेंट की भरमार
ज्योति मौर्या को लेकर सोशल मीडिया पर तरह के मीम्स और कमेंट चल रहे हैं. एक यूजर ने दावा किया कि इस खबर के बाद '131 पतियों ने अपनी पत्नियों को अफसर बनाने का फैसला टाल दिया'. हालांकि कुछ पोर्टलों की फैक्ट चैकिंग में यह दावा फेक निकला.वहीं, इस मामले को लेकर तरह-तरह के मीम्स लिखे जा रहे हैं. एक मीम्स में लिखा गया है कि 'हमें सूर्यवंशम का हीरा ठाकुर नहीं बनना, पत्नी को तुरंत कोचिंग से बुला रहा हूं.' इस मामले को लेकर खान सर का भी एक मीम्स वायरल हो रहा है. इसमें वह कह रहे हैं कि '93 पति अपनी पत्नियों की पढ़ाई छुड़वा कर ले गए हैं.' इसके अलावा सोशल मीडिया पर इसे लेकर भोजपुरी में गाने के मीम्स भी चल रहे हैं. ये मीम्स चर्चा का विषय बने हुए हैं.

ये भी पढ़ेंः ज्योति और आलोक की कहानी, गांव वालों ने बता दी एसडीएम मैडम की असली सच्चाई

ये भी पढ़ेंः Watch Video: ज्योति मौर्या के पति ने बताई पत्नी को पीसीएस बनाने के संघर्ष की कहानी, सुनाई बेवफाई की दास्तान

ये भी पढ़ेंः PCS अधिकारी ज्योति मौर्या के खिलाफ अमिताभ ठाकुर ने CM योगी से की शिकायत

Last Updated : Jul 6, 2023, 8:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.