ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर पुलिस बारूदी सुरंग प्रतिरोधी वाहन, अन्य उपकरण खरीदेगी

author img

By

Published : Nov 13, 2022, 7:26 PM IST

आईईडी और बारूदी सुंरगों के जरिए होने वाले हमलों से अपने कर्मियों को बचाने के लिए जम्मू कश्मीर पुलिस बारूदी सुरंग प्रतिरोधी वाहन, अन्य उपकरण खरीदेगी (JK Police to buy landmine resistant vehicles).

JK Police to buy landmine resistant vehicles
जम्मू कश्मीर पुलिस

जम्मू : जम्मू कश्मीर पुलिस बारूदी सुरंग प्रतिरोधी सात वाहन (एमपीवी), दूर से परिचालित किए जाने वाले पांच वाहन (आरओवी) और 18 वाहन जांच प्रणालियां (यूवीएसएस) खरीदेगी. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि ये विशेष वाहन और उपकरण आतंकवाद रोधी अभियानों में लगी जम्मू कश्मीर पुलिस की सुरक्षा और निगरानी क्षमता को बढ़ाएंगे. पुलिस मुख्यालय ने हाल में सुरक्षा उपकरण और वाहन खरीदने के लिए सरकारी ई-मार्केटप्लेस (जीईएम) पोर्टल पर निविदाएं आमंत्रित की हैं. अधिकारियों के अनुसार इन वाहनों के जरिए पुलिसकर्मियों को आईईडी और बारूदी सुरंगों के जरिए होने वाले हमलों से बचाया जा सकेगा.

उन्होंने बताया कि इसके अलावा पुलिस विस्फोटों को निष्प्रभावी करने वाली दो 'बम बॉस्केट' भी हासिल करने की प्रक्रिया में जुटी हुई है. उन्होंने बताया कि गोलीबारी से बचाव के लिए 260 कवच (शिल्ड) के लिए भी निविदाएं आमंत्रित की गई हैं.

पढ़ें- संदिग्ध आतंकी वित्तपोषण मामले में जम्मू पुलिस ने व्यक्ति को हिरासत में लिया

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.