ETV Bharat / bharat

माफिया अतीक अहमद और गैंग के सदस्यों की बदली जाएगी जेल

author img

By

Published : Apr 7, 2023, 4:31 PM IST

बाहुबली अतीक अहमद और उसके गैंग के सदस्यों की जेल बदलने की तैयारी हो रही है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv Bharat
Etv Bharat

प्रयागराजः माफिया अतीक अहमद को आजीवन कारावास की सजा सुनाए जाने के बाद अब शासन प्रशासन अतीक अहमद और उसके गुर्गों पर शिकंजा कसने में जुट गया है. इसके तहत अब अलग-अलग जेलों में बंद अतीक अहमद के गुर्गों की लिस्ट बन रही है. इन्हें दूसरी जेलों में शिफ्ट किया जाएगा. बताया जा रहा है कि नैनी समेत प्रदेश की अलग-अलग जेलों में बंद अतीक अहमद के गुर्गे जेल के अंदर से ही गिरोह का कामकाज संभाल रहे हैं. पुलिस की सख्ती के बावजूद अतीक गैंग से जुड़े लोग जेल के अंदर से रंगदारी और आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने में जुटे हुई हैं. इसके बाद अब शासन प्रशासन अतीक और उसके गुर्गों की जेल बदलने की तैयारी में जुट गया है.


बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद इन दिनों गुजरात की साबरमती जेल में बंद है जबकि उसका भाई ख़ालिद अज़ीम उर्फ अशरफ बरेली जेल में बंद है. अतीक अहमद का बड़ा बेटा उमर अहमद लखनऊ की जेल में बंद है. इसके अलावा अतीक का दूसरे नंबर का बेटा अली अहमद नैनी सेंट्रल जेल में बंद है. इसी तरह से अतीक अहमद के तमाम गुर्गे अलग अलग जेलों में बंद है. वहां से वे आपराधिक गतिविधियों को अंजाम दिलवा रहे हैं.

सूत्रों की मानें तो अब शासन की तरफ से अतीक के गुर्गों की लिस्ट तैयार करवाई जा रही है. इसके बाद इन गुर्गों की जेल बदली जाएगी. लंबे समय से इन जेलों में बंद अतीक के गुर्गों ने ऐसी व्यवस्था कर ली है कि जेल के अंदर से वे अपनी सारी गतिविधियों को संचालित कर रहे हैं. जेल के अंदर से गुर्गों को खाने पीने के साथ ही मोबाइल से बातचीत तक कि सुविधा मिल रही है. अतीक के गिरोह के इसी नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए अब इन सबकी जेल बदले जाने की तैयारी चल रही है.

सूत्रों की मानें तो जल्द ही अतीक अहमद के साथ ही उसके गुर्गों की भी जेल बदली जाएगी. अतीक समेत कुछ लोग अलग-अलग जेलों में बंद है जबकि अतीक अहमद के गिरोह से जुड़े ज्यादातर गुर्गे नैनी सेंट्रल जेल में बंद हैं. इस कारण अब सभी को अलग-अलग जेलों में बदले जाने की तैयारी है.

अतीक और गुर्गे किस जेल में कैद
1. अतीक अहमद, साबरमती जेल (गुजरात)
2. ख़ालिद अज़ीम उर्फ अशरफ,बरेली जेल
3. उमर अहमद, लखनऊ जेल
4. अली अहमद, नैनी सेंट्रल जेल
5. जुल्फिकार उर्फ तोता,आगरा जेल
6. फरहान, चित्रकूट जेल
7. सैफ उर्फ माया, नैनी सेंट्रल जेल
8. नियाज, नैनी सेंट्रल जेल
9. अरशद कटरा, नैनी सेंट्रल जेल
10. राकेश कुमार मुंशी, नैनी सेंट्रल जेल
11.मोहम्मद सजर, नैनी सेंट्रल जेल
12. मोहम्मद कैश ड्राइवर, नैनी सेंट्रल जेल
13. सदाकत, नैनी सेंट्रल जेल
14. खान सौलत हनीफ, नैनी सेंट्रल जेल
15. इशरार, नैनी सेंट्रल जेल
16. दिनेश पासी, नैनी सेंट्रल जेल
17. डॉ अखलाक अहमद, नैनी सेंट्रल जेल



दो जेल अधीक्षक किए जा चुके सस्पेंड
24 फरवरी को हुई उमेश पाल हत्या की पूरी साजिश जेल के अंदर से रची जाने की जानकारी मिली है.जिसके बाद से पुलिस प्रशासन अतीक अहमद के गैंग पर शिकंजा कसने में जुट गया है.इसके साथ ही जेल में बन्द उसके गुर्गों का नेटवर्क ध्वस्त करने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. उमेश पाल की हत्या के बाद जांच पड़ताल में पता चला था कि पूरी घटना की साजिश में नैनी सेंट्रल जेल से लेकर साबरमती जेल और लखनऊ जेल के अंदर से हत्याकांड का ताना बाना बुना गया है. इसके बाद शासन ने नैनी सेंट्रल जेल के साथ ही बरेली और बांदा जेल के अधीक्षक को सस्पेंड किया गया है. इसके बाद अब अतीक अहमद और उसके गिरोह से जुड़े सारे गुर्गों की जेल बदले जाने की तैयारी तेज हो गयी है.

ये भी पढ़ेंः कानपुर की CHC से खिलाने के बहाने नवजात बच्ची चुरा ले गई महिला, देखिए Video

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.