ETV Bharat / bharat

MI vs DC IPL 2022: ललित-अक्षर की आंधी में उड़ी मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स की शानदार जीत

author img

By

Published : Mar 27, 2022, 7:20 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में रविवार को पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) व दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच खेला गया. मुंबई की ओर से इशान किशन ने बड़ी अर्धशतकीय पारी खेलकर दिल्ली के लिए चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. जबाव में खेलने उतरी दिल्ली की टीम एक समय पांच विकेट खोकर हार की कगार पर पहुंच गई थी. लेकिन ललित यादव व अक्षर पटेल की जोड़ी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी से दिल्ली कैपिटल्स को जीत दिला दी.

Mumbai
मुंबई

मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) में रविवार को पहला मुकाबला मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) व दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच खेला गया. मुंबई इंडियंस ने इशान किशन के 81 रनों की बदौलत 177 रन बनाये और दिल्ली को 178 रनों का लक्ष्य दिया. जवाब में खेलने उतरी दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही और नियमित विकेट गिरते रहे. एक समय ऐसा भी आया जब दिल्ली पांच विकेट खोकर हार की कगार पर था. लेकिन अक्षर पटेल (38) और ललित यादव (48) की धुंआधार पारी ने दिल्ली को जीत दिला दी.

मुंबई की शुरुआत अच्छी: मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज इशान किशन ने शुरू से लेकर आखिर तक एक छोर संभालकर 48 गेंदों पर नाबाद 81 रन बनाये. जिससे मुंबई इंडियन्स ने बायें हाथ के कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव के झटकों के बावजूद दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ रविवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग मैच में पांच विकेट पर 177 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया.

मीडिल ऑर्डर रहा फेल: रोहित शर्मा (32 गेंदों पर 41, चार चौके, दो छक्के) और इशान (11 चौके, दो छक्के) ने पहले विकेट के लिये 67 रन जोड़कर बल्लेबाजी का न्योता पाने वाले मुंबई को बहुत अच्छी शुरुआत दिलाई, लेकिन इन दोनों के अलावा मुंबई का कोई भी अन्य बल्लेबाज देर तक नहीं टिक पाया. कुलदीप दिल्ली के सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने चार ओवर में 18 रन देकर तीन विकेट लिये.

महंगे साबित हुए शार्दूल: दिल्ली की तरफ से गेंदबाजी का आगाज करने वाले शार्दुल ठाकुर (चार ओवर में 47 रन) के लिये आज कुछ भी अनुकूल नहीं रहा. उनके पहले दो ओवरों में रोहित और इशान ने छक्के लगाये. इसके बाद उन्होंने तब रोहित का कैच टपकाया जब वह 25 रन पर खेल रहे थे. मुंबई ने पावरप्ले में बिना किसी नुकसान के 53 रन बनाये. रोहित हालांकि जीवनदान का खास फायदा नहीं उठा पाये और कुलदीप की गेंद पर डीप मिडविकेट पर कैच दे बैठे. उनका स्थान लेने के लिये उतरे अनमोलप्रीत सिंह (आठ) को कुलदीप ने आसान कैच देने के लिये मजबूर किया. इस स्पिनर ने कीरोन पोलार्ड (तीन) का विकेट लेकर अपने स्पैल को महत्वपूर्ण बना दिया.

यह भी पढ़ें- महिला विश्व कप: दक्षिण अफ्रीका ने 3 विकेट से जीता मैच, भारत सेमीफाइनल से बाहर

तिलक वर्मा ने महफिल लूटी: इस बीच पहली बार खेल रहे तिलक वर्मा भी 15 गेंद पर 22 रन बनाकर खलील अहमद (27 रन देकर दो) की अतिरिक्त उछाल वाली गेंद पर अपर कट करके सीमा रेखा पर कैच दे बैठे थे. इशान ने हालांकि एक छोर संभाले रखा. उन्होंने अक्षर पटेल पर डीप मिडविकेट पर छक्का लगाकर 34 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. ठाकुर के लिये पारी का अंत भी अच्छा नहीं रहा. सिंगापुर के टिम डेविड (12) और डेनियल सैम्स (नाबाद सात) ने भी उन पर छक्के लगाये जबकि इशान ने आखिर में उनकी दों गेंदों को सीमा रेखा तक पहुंचाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.