ETV Bharat / bharat

टॉप 10 महंगाई दर वाले राज्यों की सूची में हरियाणा अव्वल, तेलंगाना चौथे तो उत्तराखंड 8वें स्थान पर

author img

By

Published : Feb 17, 2022, 6:50 AM IST

देश के 10 महंगाई दर वाले राज्यों की सूची जारी हो गई है. इसमें हरियाणा के ग्रामीण क्षेत्रों में सबसे ज्यादा महंगाई दर दर्ज की गई है. वहीं तेलंगाना और हिमाचल प्रदेश चौथे स्थान पर जबकि उत्तराखंड आठवें स्थान पर है.

Haryana tops the list of states with inflation rate
महंगाई दर वाले राज्यों की सूची में हरियाणा अव्वल

देहरादूनः केंद्रीय सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय के नेशनल सैंपल सर्वे ऑफिस (NSO) की उपभोक्ता मूल्य सूचकांक का ताजा आंकड़ा जारी हुआ है. जिसमें सबसे ज्यादा महंगाई दर वाले 10 राज्यों की सूची जारी की गई है. इस सूची में हरियाणा जहां पहले स्थान पर है वहीं तेलंगाना चौथे व उत्तराखंड आठवें स्थान पर है.

नेशनल सैंपल सर्वे ऑफिस के मुताबिक, देश में सबसे ज्यादा महंगाई वाले 10 राज्यों में उत्तराखंड आठवें स्थान पर है. जबकि, बीते कुछ सालों की अपेक्षा शहरी इलाकों में महंगाई दर 6.64 से बढ़कर 7.62 फीसदी हुई है. जबकि, हरियाणा में उपभोक्ता वस्तुओं के दाम सबसे ज्यादा हैं. हरियाणा में महंगाई की दर अन्य राज्यों से सबसे ज्यादा 7.23 फीसदी है. वहीं, दूसरे नंबर पर पश्चिम बंगाल है. जहां महंगाई दर 7.11 फीसदी है. वहीं, तीसरे नंबर पर 6.74 फीसदी के जम्मू-कश्मीर है.

देश के सबसे ज्यादा महंगाई वाले 10 राज्यों पर एक नजर-

राज्यमहंगाई दर
हरियाणा7.23
पश्चिम बंगाल7.11
जम्मू-कश्मीर6.74
तेलंगाना और हिमाचल6.72
उत्तर प्रदेश6.71
मध्य प्रदेश6.52
महाराष्ट्र6.47
उत्तराखंड6.38
कर्नाटक6.20
झारखंड6.19

उत्तराखंड की बात करें तो दिसंबर से जनवरी के बीच महंगाई दर 5.83 फीसदी से बढ़कर 6.38 फीसदी हुई है. जबकि, देश में दिसंबर में महंगाई दर 5.59 फीसदी बढ़कर जनवरी में 6.01 फीसदी हो चुकी है. हिमाचल और उत्तरप्रदेश की महंगाई दर उत्तराखंड से ज्यादा है. खास बात ये है कि शहरी क्षेत्रों में महंगाई दर देश में सबसे ज्यादा उत्तराखंड की है. हालांकि, उत्तराखंड के गांवों में महंगाई की दर शहरी क्षेत्रों की तुलना में काफी कम है. यह दर 5.71 फीसदी है.

ये भी पढ़ें - थोक मुद्रास्फीति जनवरी में घटकर 12.96 फीसद पर, खाद्य वस्तुएं महंगी हुईं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.