ETV Bharat / bharat

SDM Jyoti Maurya: होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे को लेकर बड़ा खुलासा, होमगार्ड ने खोले कई पुराने राज

author img

By

Published : Jul 15, 2023, 4:02 PM IST

Updated : Jul 15, 2023, 4:24 PM IST

एसडीएम ज्योति मौर्या को लेकर चर्चा में चल रहे होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. अमरोहा में तैनाती के दौरान मनीष दुबे पर कई गंभीर आरोप लगे थे. एक होमगार्ड ने इन आरोपों का खुलासा किया है. चलिए जानते हैं इस बारे में.

Etv Bharat
Etv Bharat

अमरोहा: एसडीएम ज्योति मौर्या को लेकर चर्चा में आए होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे को लेकर नया खुलासा हुआ है. मनीष दुबे के खिलाफ अमरोहा की एक महिला होमगार्ड की ओर से चार साल पहले की गई शिकायत सामने आई है. उसने मनीष दुबे पर छेड़खानी और प्रताड़ित करने के आरोप लगाए थे. डीजी होमगार्ड के आदेश पर चार बार मामले की जांच हुई थी, लेकिन उस दौरान कोई कार्रवाई नहीं हुई. एसडीएम ज्योति मौर्या मामले के बाद मनीष दुबे के खिलाफ की गई जांच में उन्हें निलंबित कर एफआईआर दर्ज कराने की संस्तुति की गई है. इसके अलावा 2018 से 2020 में अमरोहा में तैनाती के दौरान उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे. यह आरोप उस दौरान तैनात होमगार्डों ने लगाए थे.

होमगार्ड जफरुद्दीन ने लगाए ये आरोप.

दरअसल, अमरोहा में तैनाती के दौरान होमगार्ड कमांडेट मनीष दुबे पर गंभीर आरोप लगे थे. उस अवधि में अमरोहा में होमगार्ड जफरुद्दीन भी तैनात थे. उनका कहना है कि उनका भ्रष्टाचार का मामला चल रहा था. उन्होंने एक होमगार्ड की ड्यूटी लगाने के लिए कहा लेकिन मैंने मना कर दिया था. इसी के चलते मेरी वार्षिक प्रविष्टि खराब की गई. इस कारण दो बार ड्यूटी पर प्रतिबंध भी लगा दिया. महिलाओं के प्रति उनका बर्ताव ठीक नहीं था. एक महिला होमगार्ड ने शिकायत की थी. महिला होमगार्ड को घर ले जाते थे. खाना बनवाते थे. घर पर अभद्र और नाजायाज तरीके से पेश आते थे. महिला को परेशान करते थे. इस संबंध में सबूत वह महिला ही पेश कर सकती है. वह महिला होमगार्ड अमरोहा जनपद की है. कुछ महिलाओं की शिकायत थी कि उनका व्यवहार ठीक नहीं था. वहीं, 2018 में अमरोहा में तैनात होमगार्ड महेश चंद ने मनीष दुबे पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था. कहा था कि महिलाओं के प्रति उनका व्यवहार अच्छा नहीं था.

बता दें कि अमरोहा जनपद में जिला कमांडेंट रहे मनीष दुबे विवादों में घिरे थे. मनीष दुबे पर महिला होमगार्ड ने अपने घर पर खाना बनवाने का आरोप लगाया था. महिला होमगार्ड ने इसकी शिकायत डीजी होमगार्ड से भी की थी. चार बार मामले की जांच भी हुई लेकिन मनीष दुबे के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई थी. मनीष दुबे पर 12 होमगार्ड को बर्खास्त करने का आरोप भी लगा था. होमगार्डों ने हाईकोर्ट की शरण ली थी. हाईकोर्ट ने बहाल करने के आदेश दिए थे. एसडीएम ज्योति मौर्या का मामला सामने आने के बाद मनीष दुबे के खिलाफ महिला होमगार्ड की पुरानी शिकायत को भी गंभीरता से लिया गया. अब विवादों में घिरे मनीष दुबे के निलंबन और एफआईआर दर्ज कराने की संस्तुति की गई है.

ये भी पढ़ेंः SDM ज्योति मौर्या सुनवाई के लिए नहीं पहुंचीं कोर्ट, आलोक बोले- बच्चों के लिए कर सकते हैं समझौता

ये भी पढ़ेंः एसडीएम ज्योति मौर्या प्रकरण: होमगार्ड कमांडेंट मनीष दुबे के खिलाफ जांच पूरी, कार्रवाई की तैयारी

Last Updated : Jul 15, 2023, 4:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.