ETV Bharat / bharat

अवैध गाइड ने वियतनाम के रक्षा मंत्री को घुमाया ताजमहल, प्रोटोकॉल में बड़ी चूक, हिरासत में आरोपी

author img

By

Published : Jun 19, 2023, 9:41 AM IST

Updated : Jun 19, 2023, 2:57 PM IST

आगरा में ताजमहल दिखाने के दौरान वियतनाम के रक्षा मंत्री जेन फान वांग जियांग के प्रोटोकॉल में लापरवाही सामने आई है. उनको ताजमहल की विजिट कराने वाला गाइड अवैध निकला. उसे हिरासत में ले लिया गया है.

वियतनाम रक्षा मंत्री
वियतनाम रक्षा मंत्री

अवैध गाइड ने वियतनाम के रक्षा मंत्री को घुमाया ताजमहल

आगरा: वियतनाम के रक्षा मंत्री जेन फान वांग जियांग की ​मोहब्बत की निशानी ताजमहल की विजिट के दौरान प्रोटोकॉल में बड़ी चूक सामने आई. वियतनाम के रक्षा मंत्री जेन फान वांग जियांग को रविवार को अवैध गाइड ने ताजमहल घुमाया, जिससे पुलिस, प्रशासन और एएसआई अधिकारियों की लापरवाही और कार्यशैली पर भी सवाल खड़े हो गए. इतना ही नहीं, वीआईपी को शू कवर भी पुराने दिए गए. एंट्री गेट पर भी सुरक्षा कारणों से काफी देर तक विदेशी मेहमान को गेट के बाहर खड़े रहना पड़ा था. इस बारे में ताजमहल के वरिष्ठ संरक्षण सहायक प्रिंस वाजपेयी ने बताया कि टूरिस्ट गाइड की जांच कराई जा रही है. उसे हिरासत में ले लिया गया है.

बता दें कि वियतनाम के रक्षा मंत्री जेन फान वांग जियांग अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ रविवार सुबह आगरा आए. वे अपने प्रतिनिधिमंडल के साथ रविवार ताजमहल भ्रमण के लिए शिल्पग्राम पहुंचे. जहां से गोल्फ कार्ट में सवार होकर विदेशी मेहमान ताजमहल के पूर्वी गेट पहुंचे. वीवीआईपी विजिट में पुलिस, प्रशासन, एएसआई और सीआईएसएफ के जवान भी मौजूद रहे. वीवीआईपी मेहमान शाकिर कुरैशी नाम के टूरिस्ट गाइड ने ताजमहल का दीदार कराया. जबकि, उसे विदेशी पर्यटक घुमाने की अनुमति ही नहीं है.

इतिहास और पच्चीकारी की जानकारी ली

वीवीआईपी मेहमान वियतनाम के रक्षा मंत्री जेन फान वांग जियांग के साथ टूरिस्ट गाइड शाकिर कुरैशी ताजमहल के मुख्य गुंबद तक गया. उसने विदेशी मेहमान को ताजमहल का इतिहास, उसकी पच्चीकारी, मुगलों का इतिहास, मेहताब बाग, आगरा किला और अन्य अहम जानकारी दी.

वायरल वीडियो ने खोली पोल

वियतनाम के रक्षामंत्री जेन फान वांग जियांग की ताजमहल विजिट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. इसमें विदेशी मेहमान वियतनाम के रक्षा मंत्री के साथ गाइड देखकर लाइसेंसधारी टूरिस्ट गाइड हैरान रह गए. क्योंकि, शाकिर कुरैशी स्टे गाइड है. उसे किसी विदेशी मेहमान को ताजमहल भ्रमण कराने की अनुमति ही नहीं है. वो सिर्फ भारतीय पर्यटकों को ताजमहल का भ्रमण करा सकता है.

हिरासत में आरोपी : ताज सुरक्षा एसीपी सैय्यद अरीब अहमद ने बताया कि, वियतनाम के रक्षामंत्री की सुरक्षा में सेंध और फर्जी दस्तावेज से ताजमहल विजिट कराने वाले स्टे गाइड शाकिर कुरैशी को हिरासत में ले लिया गया है. उसने खुद को लाइसेंसी टूरिस्ट गाइड बताकर वीवीआईपी सुरक्षा में सेंध लगाई. शाकिर कुरैशी के खिलाफ धोखाधड़ी की धारा में मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है. इसके साथ ही पर्यटन विभाग से लाइसेंस और स्टे टूरिस्ट गाइड की सूची भी मिल गई है. मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें: गर्मी से होने वाली बीमारियों के इलाज की पूरी व्यवस्था हो: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

Last Updated : Jun 19, 2023, 2:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.