ETV Bharat / bharat

कनाडा से भारत लाई गई मां अन्नपूर्णा की मूर्ति, यहां होगी स्थापित

author img

By

Published : Nov 11, 2021, 9:49 AM IST

देवी अन्नपूर्णा की एक मूर्ति लगभग 100 साल पहले वाराणसी से चुराई गई थी, जिसे हाल ही में कनाडा से प्राप्त किया गया. गुरुवार को यह मूर्ति उत्तर प्रदेश सरकार को सौंप दी जाएगी.

देवी अन्नपूर्णा की मूर्ति
देवी अन्नपूर्णा की मूर्ति

नई दिल्ली : कनाडा से 18वीं शताब्दी की देवी अन्नपूर्णा (goddess Annapurna) की पत्थर की प्रतिमा भारत वापस लाई गई. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार को यह प्रतिमा पहुंची. केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने दिल्ली में नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट (National Gallery of Modern Art) में प्रतिमा की पूजा कीं.

देवी अन्नपूर्णा की एक मूर्ति लगभग 100 साल पहले वाराणसी से चुराई गई थी, जिसे हाल ही में कनाडा से प्राप्त किया गया. गुरुवार को यह मूर्ति उत्तर प्रदेश सरकार को सौंप दी जाएगी.

पढ़ें : कनाडा से लाई गई देवी अन्नपूर्णा की मूर्ति को काशी विश्वनाथ मंदिर में रखा जाएगा

मूर्ति को पहले दिल्ली से अलीगढ़ ले जाया जाएग. इसके बाद इसे 12 नवंबर को कन्नौज और 14 नवंबर को अयोध्या पहुंचाया जाएगा. अंतत: इस मूर्ति को वाराणसी में 15 नवंबर को पहुंचा दिया जाएगा, जहां उचित अनुष्ठान के बाद उत्तर प्रदेश के काशी विश्वनाथ मंदिर में स्थापित किया जाएगा.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 15 नवंबर को काशी विश्वनाथ मंदिर में प्रतिमा का अभिषेक करेंगे.

उल्लेखनीय है कि मूर्ति की ऊंचाई 17 सेमी, चौड़ाई नौ सेमी और मोटाई चार सेमी है.

संस्कृति मंत्रालय ने बताया कि 1976 से 55 मूर्तियों को भारत वापस लाया गया है. इनमें से 42 मूर्तियों को 2014 के बाद देश वापस लाया गया है और अन्नपूर्णा की मूर्ति इसमें नई है.

(एएनआई)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.