ETV Bharat / bharat

कर्नाटक में भारतीय वायुसेना का ट्रेनर विमान दुर्घटनाग्रस्त, दोनों पायलट सुरक्षित

author img

By

Published : Jun 1, 2023, 2:14 PM IST

Updated : Jun 1, 2023, 7:32 PM IST

कर्नाटक में भारतीय एयरपोर्ट का प्रशिक्षण विमान हादसे का शिकार हो गया है. एयरफोर्स के एक अधिकारी ने बताया कि वायुसेना का प्रशिक्षण विमान 'किरण' स्थानीय चामराजनगर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. हादसे में दोनों पायलट सुरक्षित हैं, जिसमें से एक महिला हैं. विमान दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए गए हैं.

Aircraft Crashed in Karnataka
भारतीय एयरपोर्स का प्रशिक्षण विमान दुर्घटना ग्रस्त

भारतीय वायुसेना का प्रशिक्षण विमान दुर्घटनाग्रस्त.

चामराजनगर: कर्नाटक के चामराजनगर जिले भोगपुरा गांव के पास एक खेत में भारतीय वायुसेना का एक ट्रेनर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. विमान में सवार दो पायलट पैराशूट का उपयोग करके सफलतापूर्वक बाहर निकल गए. मिली जानकारी के मताबिक दोनों पायलट सुरक्षित हैं. बताया जा रहा है कि उड़ान के दौरान विमान में तकनीकी खराबी आ गई थी. हादसे के बाद जिला पुलिस मौके पर पहुंची और जांच कर रही है.

इस विमान दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. एयरपोर्स के अधिकारी ने बताया कि विमान दुर्घटना के कारणों की पता लताने के लिए जांच के आदेश दिए गए हैं. समाचार एजेंसी एनएआई के मुताबिक एयरफोर्स के एक अधिकारी ने बताया कि वायुसेना का एक किरण प्रशिक्षण विमान कर्नाटक के चामराजनगर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. एक महिला पायलट समेत दोनों पायलट सुरक्षित हैं.

प्रशिक्षण विमान की आपातकालीन लैंडिंग : 30 मई को उड़ान के दौरान आई तकनीकी खराबी के कारण कर्नाटक में एक दो सीटर प्रशिक्षण विमान को बेलगावी में सांबरा हवाई अड्डे के पास इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी थी. विमान में सवार दोनों पायलटों को हल्की चोटें भी आई थीं. उन्हें इलाज के लिए वायु सेना अस्पताल ले जाया गया था.

  • #WATCH | A Kiran trainer aircraft of the IAF crashed near Chamrajnagar, Karnataka today, while on a routine training sortie. Both aircrew ejected safely. A Court of Inquiry has been ordered to ascertain the cause of the accident: Indian Air Force pic.twitter.com/RQn6JFRJqH

    — ANI (@ANI) June 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा : चामराजनगर में ट्रेनर विमान को दुर्घटनाग्रस्त होते देखने वाले लोगों ने बताया कि विमान अचानक से जमीन की तरफ आने लगा और उलट-पलट होते हुए अंत में ब्लास्ट कर गया. प्रत्यक्षदर्शी सोमशेखर ने कहा, "जेट चामराजनगर की ओर गया और फिर हमारे शहर में वापस लौट रहा था. तभी हमने देखा दो लोग विमान से बाहर कूद गए और कुछ ही क्षणों में, विमान उल्टा हो गया और जमीन पर आते-आते ब्लास्ट कर गया. वे दुर्घटनास्थल से दो किमी दूर खड़े थे.

ये भी पढ़ें-

राजस्थान में दुर्घटना : इससे पहले 8 मई को राजस्थान में हनुमानगढ़ के पास एक नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान भारतीय वायु सेना (आईएएफ) का एक मिग-21 लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस हादसे में कम से कम 3 लोगों की मौत हो गई थी. एयरफोर्स ने एक बयान में बताया था कि यह घटना सुबह 9:45 बजे हुई थी.

Last Updated : Jun 1, 2023, 7:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.