ETV Bharat / bharat

VIDEO VIRAL: आगरा में हिंदूवादी नेता ने कार पर खड़े होकर लहराई तलवार, बोनट पर रखे काटे 12 केक

author img

By

Published : Apr 10, 2023, 6:15 PM IST

उत्तर प्रदेश के आगरा में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक हिंदूवादी नेता कार पर खड़े होकर तलवार लहरा रहा है और बोनट पर रखे कई केक काट रहा है.

VIDEO VIRAL
VIDEO VIRAL

आगरा में हिंदूवादी नेता का वीडियो वायरल.

आगरा: ताजनगरी में कथित हिंदूवादी नेता का तलवार से केक काटने का वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें हिंदूवादी नेता कार के बोनट पर बैठा है और उसके हाथ में तलवार है. एक राहगीर ने हिंदूवादी नेता का तलवार लिए वीडियो बनाकर ट्वीट किया है. जिस पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो आगरा एयरपोर्ट के सामने अर्जुन नगर चौराहा का है. वायरल वीडियो रविवार का बताया जा रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि बीच सड़क कार के ऊपर चढ़ कर केक काट रहा हिंदूवादी नेता रौनक ठाकुर है. जो फिल्मी स्टाइल में कार के ऊपर खड़ा होकर तलवार लहराकर पहले सबको नमस्कार करता दिख रहा है. इसके बाद कार के बोनट पर रखे 12 से केक तलवार से काटता है. जिस गाड़ी पर वो खड़ा है, उस पर गौ रक्षा दल लिखा है. कथित हिंदूवादी नेता रौनक रिटायर्ड आईपीएस अमिताभ ठाकुर की पार्टी अधिकार सेना का आगरा पदाधिकारी भी है. इसके करीबी संजय जाट और अन्य साथी अभी हाल ही में गौकशी के मामले में निर्दोषों को फंसाने के लिए खुद गौकशी करवाने के लिए पुलिस ने नामजद भी किए हैं.

डीसीपी ने दिए कार्रवाई के निर्देशः आगरा के अधिवक्ता दीपक बाबू ने इस 52 सेकेंड के वीडियो को यूपी डीजीपी समेत कई बड़े अधिकारियों को ट्वीट किया है. ट्वीट के बाद डीसीपी सिटी विकास कुमार ने थाना शाहगंज पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. शाहगंज थाना प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर रौनक ठाकुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जायेगा.

लगातार चर्चा में रहता है कथित हिंदूवादीः सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा कथित हिंदूवादी नेता लगातार चर्चा में है. इसके ऊपर कई मुकदमे दर्ज हैं. जिसमें कुछ माह पूर्व सिकंदरा थाना क्षेत्र में लड़की भगाने के आरोप में समुदाय विशेष के युवक का घर जलाने, गौकशों से अवैध वसूली और अन्य कई मुकदमे दर्ज हैं.

इसे भी पढ़ें-मथुरा में खनन अधिकारी के वाहन पर पथराव, बाल-बाल बचे, 2 गार्ड घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.