ETV Bharat / bharat

Happy Holi 2022: भाई बुरा न मानो होली है ! जोगीरा सा रा रा रा..............

author img

By

Published : Mar 18, 2022, 10:31 AM IST

Updated : Mar 18, 2022, 2:34 PM IST

Happy Holi 2022: देशभर में होली की धूम है. लोग एक दूसरे को होली की बधाई देकर रंगों में सराबोर कर रहे हैं. जगह- जगह 'होली है' की गूंज है. वहीं, शेरो शायरी और गाने बजाने का भी लोग जमकर आनंद ले रहे हैं. वहीं, बिहार में कुर्ता फाड़ होली का आनंद भी लोग ले रहे हैं...

Happy Holi 2022
Happy Holi 2022: होलिया में उडे रे गुलाल...देशभर में होली की धूम

नई दिल्ली/लखनऊ/पटना/उज्जैन : देश में होली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है. लोग अपने-अपने घरों से निकलकर एक दूसरे को होली की बधाई देकर रंगों में सराबोर कर रहे हैं. चौराहों और गली नुक्कड़ों पर हुड़दंगियों की टोली हुड़दंग में मस्त हैं. जगह- जगह 'होली है' की गूंज सुनाई दे रही है. कहीं रंग से तो कहीं गुलाल से लोग होली मना रहे है. इस बीच लोग शेरो शायरी और नाच गाने का भी जमकर आनंद ले रहे हैं.

आज हम आपको देश के अलग-अलग हिस्सों से होली से संबंधित मिल रही खबरों के बारे में जानकारी देंगे और साथ ही होली की शायरी और बेहतरीन फोटो, वीडियो भी शेयर करेंगे.

मथुरा की होली...

मथुरा की होली...

कान्हा की नगरी में बड़े हर्षोल्लास से होली खेली जा रही है. बड़ी संख्या में श्रद्धालु दूर-दूर से श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर में दर्शन करने पहुंच रहे हैं. साथ ही रंग-बिरंगे गुलालों से श्रद्धालुओं के चेहरे भी सतरंगी नजर आ रहे हैं. श्री कृष्ण जन्मस्थान परिसर में श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं. भक्तजन ठाकुर जी के दर्शन करके होली का अद्भुत आनंद उठा रहे हैं. देशभर में लोग होली के रंग में सराबोर होते नजर आ रहे हैं. वहीं, सबसे ज्यादा श्रद्धालुओं का तांता श्री कृष्ण जन्मस्थान के गेट नंबर 123 पर लगा हुआ हैं. बसंत पंचमी के दिन से शुरू होकर ब्रज में करीब 40 दिनों तक होली महोत्सव का पर्व मनाया जाता है. लोग रसिया गीतों पर ढोल-नगाड़ों की धुन पर थिरकते नजर आ रहे हैं...देखें यह वीडियो...

मड होली बिहार....

बिहार में कीचड़ और कुर्ता फाड़ होली...

नालंदा में दो साल बाद कुर्ता फाड़ (Kurta Phad Holi In Nalanda) होली मनाते दिखे युवक.कोरोना काल की वजह से पिछले दो साल से होली का जश्न फिका रह जा रहा था. जिस तरीके से यूपी के मथुरा में लठमार होली काफी प्रसिद्धा है ठीक उसी तरह बिहार में कुर्ता फाड़ होली की भी चर्चा खूब होती है. बिहारशरीफ में युवकों की टोली ने जमकर कुर्ता फाड़ होली का आनंद लिया है..

चैता गीत

बिहार में होली पर चैता गीत.....
पूरे देश में होली का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है. ऐसे में फगुआ में चैता गीत (Bhojpuri Chaita Geet) ना सुने तो फागुन किस काम का. आपको बता दें कि चैती एक खास तरह का लोकगीत है. जिसे चैत के महीने में गाया जाता है. चैती गीत को भोजपुरी में घाटो, मगही में चैता, मैथिली में चैतावर कहा जाता है. लेकिन वर्षों पहले से अब फागुन और चैत गीत गाने की परंपराएं विलुप्त हो चुकी हैं. फागुन आते ही हंसी-ठिठोली, उल्लास और अल्हड़पन का माहौल अब गायब हो गया है. लेकिन लेकिन कुछ कला प्रेमियों ने विलुप्त हो रहे लोक उत्सव और लोक गीतों को पुनर्जीवित करने का प्रयास शुरू किया गया है. मुंगेर में कुछ ऐसे फगुआ गाने वाले फनकार (ग्रामीण) है जो अभी भी चौपाल पर ढोलक की ताल और मंजीरे पर झूमते हुए हर्षोल्लास के साथ चैता गीत (Chaita Song In Munger) गाते हैं. चैती गीत के हर पंक्ति में गायक हो रामा या आहो रामा शब्द गाते हैं. इसके अलावा पूर्वांचल में फगुआ गीत भी हर्षोल्लास के साथ गांव में चैती गीत के साथ ग्रामीण गाते हैं. चैत महीने की शुरुआत में "चैता" गाया जाता है. जिसमें भगवान शिव और राधा कृष्ण से संबंधित लोकगीत गाए जाते हैं.

वाराणसी की होली....

वाराणसी में होली है.......

होली का त्यौहार रंग खुशहाली और गीत-संगीत के साथ मनाया जाता है. इस त्यौहार में हर रंग देश की संस्कृति व परंपरा को बयां करते हैं. खैर, होली के हुड़दंग के बीच अगर लोक कलाकारों की संगीत की महफिल न सजे तो फिर यह त्यौहार थोड़ा फीका लगता है. वहीं, बात अगर काशी की करें तो फिर यह शहर तो संगीत की नगरी है. ऐसे में आइए होली के खास मौके पर पूर्वांचल की लोककला और यूपी की धड़कन कही जाने वाली चैती और कजरी के साथ गीत-संगीत की महफिल का आनंद लें. वहीं, काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संगीत विभाग के डॉ. विजय कपूर के साथ उनके साथी कलाकारों ने ईटीवी भारत के खास कार्यक्रम में होली के एक से बढ़कर एक गीत गाए.

वाराणसी
वीडियो

उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में होली

उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में होली का पर्व पूरे विधि विधान के साथ मनाया गया. यहां पर भगवान महाकाल की भस्म आरती में पंडे, पुजारियों और भक्तों ने जमकर खेली होली. इस दौरान भगवान महाकाल का अलग-अलग कलर से किया गया था अद्भुत श्रृंगार. कोरोना काल के कारण 2 साल से भक्त भगवान महाकाल के साथ होली नहीं खेल पा रहे थे, इस बार बाबा महाकाल के साथ होली का उत्सव धूम-धाम से मनाया जा रहा है.

हैप्पी होली...

बिहार में होली के मौके पर गुजिया के संग मधुर गीत का आनंद लें...

रंगों के त्यौहार होली के मौके पर अगर आप बिहार में हैं, तो बिना जोगीरा सा रा रा रा (Holi Jogira Song) किए, इसका आनंद नहीं आ सकता. लोक धुन के साथ होली के रंगों का आनंद और दोगुना हो जाता है. ऐसे में ईटीवी भारत (Holi Songs On ETV Bharat) आपके लिए होली के स्पेशल गाने लेकर आया है. लोक गायिका मनीषा श्रीवास्तव ने अपनी सुरीली आवाज से ऐसा समां बांध दिया कि सभी झूमने पर मजबूर हो जाएं. मनीषा श्रीवास्तव ने बाबा हरिहर नाथ सोनपुर में खेले होली के साथ ही और भी कई पारंपरिक गीत गाए.लोक गायिका ने बांधा समां: होली को लेकर लोक गायिका मनीषा श्रीवास्तव ने ईटीवी भारत के माध्यम से एक से बढ़कर एक पारंपरिक गीत गाकर लोगों का मन मोहा. यूं तो बिहार के कई लोकगीत गायक अपने गीतों से समा बांधते हैं लेकिन मनीषा श्रीवास्तव अश्लीलता से दूर रहकर गीतों को गाती हैं जिसको लोग खूब पसंद करते हैं. मनीषा श्रीवास्तव ने अपने गानों के जरिए होली के कई रंगों को बताया है. होली के मौसम में देवर भाभी की लड़ाई से लेकर घर से दूर पति की याद में पत्नी का विरह सबकुछ होली के गानों में पिरोया है.

गिरिडीह में होली.....

गिरिडीह में होली.....

कोरोना के कारण पिछले दो वर्षों से फीकी रही विश्व प्रसिद्ध जैन तीर्थस्थल मधुबन की होली में इस बार भक्ति के साथ साथ उमंग भी देखा जा रहा है. दो वर्षों बाद होली में देश के विभिन्न इलाके से भक्तों का जमवाड़ा मधुबन में लगा है. यहां पहुंचे लोग भगवान पार्श्वनाथ के साथ साथ भोमियाजी महाराज की भक्ति में लीन हैं. लोग भगवान भोमियाजी महाराज की अर्चना व होली खेलने पहुंचे हैं.सजा हुआ है मधुबनः होली को लेकर पूरा मधुबन सजा हुआ है. हर मंदिर, कोठी, धर्मशाला को सजाया गया है. जैन स्वेताबर सोसायटी परिसर खासकर भोमियाजी महाराज के दरबार को विशेष तरीके से सजाया गया है. यहां पूर्णिमा की रातभर भजन का आयोजन भी हुआ जिसमें भक्त झूम उठे. सोसायटी के कमल सिंह रामपुरिया, अजयचंद बोथरा, जिग्नेश भाई दोषी भी पहुंचे. वहीं उल्लासपूर्ण आयोजन में दीपकभाई मेपानी का विशेष सहयोग रहा. इनके अलावा दीपक बेगानी, संजीव कुमार पांडेय, विक्की, शैलेंद्र सिंह, नीलकंठ, गिरधारी सिंह, राजकुमार समेत जेएसएस के कई कर्मी भी भक्तों की सेवा में जुटे हुए थे.

पॉलिटिकल होली बिहार मे....

जीतन राम मांझी की समधन पर चढ़ा होली का रंगः

पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की समधिन और हम की विधायक ज्योति देवी ने चलो री सखी फाल्गुन फाग मनाने.., राजद विधायक संगीता देवी ने होली खेले यशोदा के लाल..चली री सखी फागुन फाग मनाने गीत पर खूब समा बांधा. जदयू विधायक शालिनी मिश्रा ने गोरिया करके सिंगार, आंगना में पीसेली हरदिया रे माई..वहीं बीजेपी विधायक ने होली के दिन दिल खिल जाते हैं..रंगों में रंग मिल जाते हैं आदि गीतों पर सदन के बाहर खूब समा बांधा. होली के कारण बिहार विधान सभा में 22 मार्च तक अवाकश रहेगा. सदन की कार्यवाही फिर से 23 मार्च को शुरू होगा. बिहार विधानसभा की कार्यवाही समाप्त होने के बाद महिला विधायकों ने दलीय भेदभाव भुलाकर एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाया बधाई दी. बीजेपी के विधायक रश्मि वर्मा ने कहा कि होली के रंग में पूरा देश रंगा हुआ है.

रंगो के त्योहार होली पर अपने दोस्तो और चाहने वालों को भेजें ये चुनिंदा संदेश, शायरी Quotes...

111
हैप्पी होली...
11
हैप्पी होली...
11
हैप्पी होली...
Last Updated : Mar 18, 2022, 2:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.