ETV Bharat / bharat

गुजरात : वडोदरा में बस में खींचकर किशोरी के साथ बलात्कार, एक गिरफ्तार

author img

By

Published : Jan 13, 2022, 5:25 AM IST

Updated : Jan 13, 2022, 7:57 PM IST

गुजरात के वडोदरा शहर में नाबालिग लड़की को कथित रूप से सड़क किनारे खड़ी एक खाली बस में लाकर बलात्कार किए जाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो अन्य की तलाश की जा रही है.

Rape accused arrested
बलात्कार का आरोपी गिरफ्तार (प्रतीकात्मक फोटो)

वडोदरा : गुजरात के वडोदरा शहर में 16 वर्षीय लड़की को कथित रूप से सड़क किनारे खड़ी एक खाली बस में लाकर बलात्कार किए जाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि घटना दो जनवरी की देर रात शहर के न्यू वीआईपी रोड इलाके में हुई. उन्होंने बताया कि नाबालिग आरोपी को पकड़ लिया गया है. अपराध में उसकी मदद करने वाले उसके दो साथियों की तलाश जारी है.

हरनी थाने के एक अधिकारी ने कहा, 'दो जनवरी की रात आठ बजे आदिवासी समुदाय की 16 वर्षीय लड़की को नाबालिग मुख्य आरोपी और उसके दो साथियों ने बस में खींचा. फरार आरोपियों ने लड़की को जबरदस्ती बस में खींचने में मुख्य आरोपी की मदद की. दोनों बाहर निकल गए और बस का ताला लगा दिया और फिर मुख्य आरोपी ने उसके साथ बलात्कार किया.' अधिकारी ने कहा कि मुख्य आरोपी ने लड़की को धमकी दी कि वह किसी को कुछ न बताए.

उन्होंने कहा, 'पुलिस ने नाबालिग आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसके दो साथियों की तलाश जारी है.' पुलिस ने उसके दो साथियों की आयु नहीं बताई. घटना के बाद पीड़िता अपने संबंधियों के साथ मध्य प्रदेश में अपने गृह नगर के लिए रवाना हो गई. लेकिन जब उसके चाचा को इस घटना के बारे में पता चला तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई.

ये भी पढ़ें - तमिलनाडु में हिंदू संगठन के दो कार्यकर्ता गिरफ्तार, पेरियार की प्रतिमा विरूपित करने का आरोप

अधिकारी ने कहा कि भारतीय द‍ंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार), 354 (ए) (यौन उत्पीड़न), 506 (2)(आपराधिक धमकी), तथा 114 और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. जांच जारी है.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated :Jan 13, 2022, 7:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.