ETV Bharat / bharat

गुजरात: भूपेंद्र पटेल ने दूसरी बार संभाली सीएम पद की कुर्सी, पीएम मोदी, शाह समेत तमाम दिग्गज हुए शामिल

author img

By

Published : Dec 12, 2022, 9:36 AM IST

Updated : Dec 12, 2022, 9:52 PM IST

गुजरात में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत हासिल की है. पार्टी ने राज्य में 156 सीटों पर जीत दर्ज की. यह गुजरात में किसी भी पार्टी का अब तक का सबसे अच्छा प्रदर्शन है. इससे पहले कांग्रेस ने 1985 में 149 सीटें जीती थीं, लेकिन इस बार कांग्रेस सिर्फ 17 सीटों पर सिमट गई.

gujarat new cm bhupendra patel oath ceremony
भूपेंद्र पटेल आज दूसरी बार संभालेंगे CM पद की कमान

गांधीनगर: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 (Gujarat Assembly Election 2022) में भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya janta Party) ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता भूपेंद्र पटेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में सोमवार यानी आज गांधीनगर में गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में पटेल का यह लगातार दूसरा कार्यकाल है. साथ ही 16 अन्य मंत्रियों ने भी शपथ ली, जिनमें से आठ कैबिनेट रैंक के हैं. इनमें 11 पूर्व मंत्री भी शामिल हैं.

  • #WATCH | Prime Minister Narendra Modi greets the gathering and bows before them at the swearing-in ceremony of Gujarat CM Bhupendra Patel and his cabinet ministers in Gandhinagar.

    BJP registered a landslide victory in the state election, winning 156 of the 182 seats. pic.twitter.com/9cnW5bmuLK

    — ANI (@ANI) December 12, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इन मत्रिंयों ने ली शपथ

कैबिनेट मंत्रियों में कनूदेसाई, ऋषिकेश पटेल, राघवजी पटेल, बलवंत सिंह राजपूत, कुंवरजी बावलिया, मुलुभाई बेरा, कुबेर डिंडोर और भानुबेन बावरिया शामिल हैं. हर्ष सांघवी और जगदीश विश्वकर्मा ने राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के रूप में शपथ ली. राज्य के छह अन्य मंत्रियों में पुरुषोत्तम सोलंकी, बच्चूभाई खाबाद, मुकेश पटेल, प्रफुल्ल पंशेरिया, भीखूसिंह परमार और कुंवरजी हलपति शामिल हैं. राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने नए सचिवालय के पास हेलीपैड ग्राउंड में आयोजित एक समारोह में भूपेंद्र पटेल को राज्य के 18वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलायी.

मंत्री मंडल में जाति समीकरण

गुजरात सरकार में मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अपने मंत्री मंडल में जाति समीकरण का भी ध्यान रखा गया है. अब जिन मंत्रियों ने शपथ ली है, उनमें 7 मंत्री ओबीसी, 4 मंत्री पाटीदार (पटेल), 1 मंत्री क्षत्रिय, 1 मंत्री ब्राह्मण, 2 मंत्री एसटी और 1 मंत्री एससी विधायक कैबिनेट में शामिल हुए हैं. उत्तर, दक्षिण और सौराष्ट्र से पांच और मध्य गुजरात से दो मंत्रियों को मंत्रिमंडल में जगह मिली है.

शपथ ग्रहण समारोह में भाजपा के शीर्ष नेताओं के साथ ही केंद्रीय मंत्री और उन राज्यों के मुख्यमंत्री भी शामिल हुए जहां भाजपा सत्ता में है. इनमें गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिसवा सर्मा, कर्नाटक के मुख्यमंत्री एसआर बोम्मई, गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू और हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला शामिल थे.

मंत्रिमंडल में क्षेत्रवार प्रतिनिधित्व

- सौराष्ट्र के 5 विधायक

(1) राघवजी पटेल (जामनगर ग्रामीण)

(2) मुलुभाई बेरा (कंधे)

(3) पुरुषोत्तम सोलंकी (भावनगर गांव)

(4) कुंवरजी बावलिया (जसदन)

(5) भानुबेन बाबरिया (राजकोट ग्रामीण)

- दक्षिण गुजरात से 5 विधायक

(1) कनुभाई देसाई (पारदी)

(2) मुकेश पटेल (ओलपाद)

(3) हर्ष संघवी (मजुरा)

(4) प्रफुल पनसेरिया (कामराज)

(5) कुंवरजी हलपति (मांडवी)

- 3 विधायक उत्तर गुजरात से

(1) ऋषिकेश पटेल (विसनगर)

(2) बलवंत सिंह राजपूत (सिद्धपुर)

(3) भीखू सिंह परमार (मोदासा)

- मध्य गुजरात से 3 विधायक

(1) डॉ. कुबेरभाई डिंडोर (संतरामपुर)

(2) बच्चूभाई खवाद (देवगढ़ बारिया)

(3) जगदीश पांचाल (निकोल, अहमदाबाद)

गांधीनगर पहुंचे जेपी नड्डा
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गुजरात में भूपेंद्र पटेल के मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह के लिए गांधीनगर पहुंचे.

सीएम योगी पहुंचे अहमदाबाद
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अहमदाबाद हवाईअड्डे पहुंच गए हैं.

पार्टी जो जिम्मेदारी देगी, उसे स्वीकार करूंगा: हार्दिक पटेल
इसी बीच बीजेपी विधायक और युवा नेता हार्दिक पटेल की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि मैं बहुत युवा विधायक हूं. मैं पार्टी के लिए काम करने में विश्वास रखता हूं. ये पार्टी को फैसला करना है कि किसे कैबिनेट में रखना है या नहीं. मुझे जो भी जिम्मेदारी दी जाएगी, मैं खुशी से उसे स्वीकार करूंगा. बताया जा रहा है कि हार्दिक का नाम संभावित मंत्रियों की लिस्ट में नहीं है.

भूपेंद्र पटेल के आवास पर हुई बैठक
इससे पहले गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के गांधीनगर आवास पर बैठक हुई. जिन 16 विधायकों को मंत्रिपद की शपथ लेनी है. वे भी वहां मौजूद हैं. वहीं, पीएम मोदी भी गांधीनगर में राजभवन में ठहरे हुए हैं. मीटिंग के बाद सभी लंच के लिए गांधीनगर के लीला होटल में जाएंगे.

2 बजे लेंगे शपथ
जानकारी के मुताबिक भूपेंद्र पटेल दोपहर 2 बजे गांधीनगर में नए सचिवालय के पास हेलीपैड ग्राउंड में 18वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. उनको राज्यपाल आचार्य देवव्रत पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे. इससे पहले 8 दिसंबर को विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद भूपेंद्र पटेल ने नई सरकार के गठन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए शुक्रवार को पूरे मंत्रिमंडल के साथ मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था.

हार्दिक और अल्पेश पर सस्पेंस
सूत्रों से पता चला है कि भूपेंद्र पटेल के साथ कुछ विधायक भी मंत्रिपद की शपथ ले सकते हैं. इनमें ऋषिकेश पटेल, कनुभाई देसाई, राघवजी पटेल, कुंवरजी बावलिया, मोलूभाई बेरा, बलवंत सिंह राजपूत, पुरुषोत्तम सोलंकी, मुकेश पटेल, भानुबेन बाबरिया , बचु खाबड़, कुबेर डिडोर, जगदीश विश्वकर्मा, भीखू परमार, देवाभाई पंजाभाई मालम, प्रफुल्ल पानसेरीया, हर्ष संघवी शामिल हैं. हालांकि, हार्दिक पटेल और अल्पेश ठाकोर मंत्रिपद की शपथ लेंगे या नहीं इस पर सस्पेंस बरकरार है.

बीजेपी ने जीतीं 156 सीटें
गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 (gujarat assembly election result 2022) में बीजेपी ने प्रचंड जीत हासिल की है. 182 सदस्यीय सदन में बीजेपी ने रिकॉर्ड 156 सीटें जीतकर लगातार सातवीं बार जीत दर्ज की है. कांग्रेस ने 17 सीटों पर और आम आदमी पार्टी ने 5 सीटों पर जीत हासिल की है. शनिवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक में भूपेंद्र पटेल को एक बार फिर नेता चुना गया. उसके बाद उन्होंने राज्यपाल से मुलाकात की और अगली सरकार बनाने का दावा पेश किया था.

पढ़ें: PM मोदी ने हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को दी बधाई, बोले: केंद्र की ओर से हर संभव सहयोग मिलेगा

बीजेपी शासित राज्यों के सीएम शपथ ग्रहण में होंगे शामिल
पीएम मोदी के अलावा गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, मनसुख मांडविया, पुरुषोत्तम रुपाला जैसे दिग्गज नेता भी इस कार्यक्रम में शामिल होने वाले हैं. जो जानकारी मिल रही है उसके मुताबिक बीजेपी शासित राज्यों के 12 से ज्यादा मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री भी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. इसके अलावा 5 राज्यों के पूर्व मुख्यमंत्री, 7 से ज्यादा केंद्रीय मंत्री भी पटेल के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने जा रहे हैं. इसके साथ ही आज के शपथ ग्रहण समारोह में त्रिवेंद्र सिंह रावत, बाबूलाल मरांडी, केशव प्रसाद मौर्या, जेनसुदेव मेर, प्रमोद सावंत, प्रेम सिंह तोमर, सर्वानंद सोनोवाल शामिल होने वाले हैं. बीजेपी के स्टार प्रचारक और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी न्योता दिया गया है.

Last Updated : Dec 12, 2022, 9:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.