ETV Bharat / bharat

चोरों ने उड़ाया सोने से बना और हीरे से जड़ा आईफोन, स्टेटस देख घर पहुंची पुलिस

author img

By

Published : Jan 17, 2022, 1:58 PM IST

सोने का मोबाइल हाथ में हो तो उसकी नुमाइश से कौन खुद को रोक लेगा. साहिबगंज में सक्रिय एक चोर गिरोह पर यही बात भारी पड़ गई. सोने से बने हीरा जड़े मोबाइल संग एक आरोपी ने फोटो क्या खिंचाया, gold made and diamond studded iPhone की तस्वीर वायरल होते ही पुलिस ने घर पर दस्तक दी. अब आरोपी पुलिस के शिकंजे में है तो पुलिस जांचने में लगी है कि चोरों ने यह आईफोन प्रो मैक्स मोबाइल कहां से उड़ाया.

सोने से बना और हीरे से जड़ा आईफोन
सोने से बना और हीरे से जड़ा आईफोन

साहिबगंज: झारखंड के साहिबगंज जिले में सक्रिय एक चोर गिरोह का सपना उस समय सच हो गया, जब उसने किसी का सोने से बना और हीरे से जड़ा मोबाइल उड़ा लिया. इसकी बात तब खुली, जब एक आरोपी ने इस मोबाइल के साथ तस्वीर को स्टेटस पर लगा दिया और gold made and diamond studded iPhone की फोटो वायरल होते ही पुलिस पहुंच गई. अब तीन पहाड़ थाना क्षेत्र की पुलिस पड़ताल में जुटी है. हालांकि इस मामले में स्थानीय पुलिस मीडिया से कोई जानकारी शेयर करने से बच रही है.

ये भी पढ़ें- 62 लाख की चोरी और पुलिस वाले को लूटने वाले निकले एक ही गिरोह के, पांच गिरफ्तार, 62 लाख के गहने बरामद

सूत्रों ने बताया कि चोरों ने यह मोबाइल किसी दूसरे राज्य से उड़ाया है. यह मोबाइल 24 कैरेट सोने से बना है. इसमें डायमंड भी जड़ा है. यह फोन एप्पल कंपनी का है. यानी आईफोन प्रो मैक्स है. इसकी कीमत करीब चार लाख रुपये है. पता चला है कि स्थानीय चोर गिरोह कुछ दिन पहले ही यह कीमती आईफोन लेकर तीनपहाड़ पहुंचा है. इस आईफोन को बेचने के लिए थाना क्षेत्र के मोबाइल तस्करों को दिखाया तो वे भी मोबाइल दंग रह गए. इस बीच मोबाइल फोन के साथ कुछ युवकों ने सेल्फी लेकर उसकी तस्वीर सोशल मीडिया स्टेटस पर लगा दी. जिसके वायरल होने पर मामला पुलिस तक पहुंच गया. पुलिस अब इस मामले की पड़ताल में जुटी है.

बता दें कि साहिबगंज मोबाइल चोरी मामले में बदनाम होता जा रहा है. यहां आए दिन किसी न किसी राज्य की पुलिस चोरों की तलाश में पहुंचती रहती है. हाल ही में राधा नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्यारपुर गांव में एक व्यक्ति के घर से 50 लाख के 90 पीस मोबाइल अलग-अलग कंपनी के बरामद किए गए थे. अब सोने से बना डायमंड जड़ा आईफोन मोबाइल सुर्खियों में है. पुलिस के मुताबिक तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के एक चोर ने इस मोबाइल को अपने स्टेटस में लगाया था, जिसके बाद यहा सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.