ETV Bharat / bharat

T-20 World Cup: 'भारत के सामने नहीं टिकता PAK, उलटफेर करने में माहिर अफगानिस्तान'

author img

By

Published : Aug 19, 2021, 5:27 PM IST

भारत की मेजबानी में यूएई में आयोजित होने वाले टी-20 विश्वकप के आगाज में अब ज्यादा दिन शेष नहीं रह गए हैं. आगामी 17 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे इस टूर्नामेंट में एक बार की विजेता भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 24 अक्टूबर को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ दुबई में करेगी.

Gautam Gambhir  बल्लेबाज गौतम गंभीर  Pakistan Team  Afghanistan Team  T 20 World Cup  Cricket News  Sports News  टी 20 विश्व कप  गंभीर का बयान  India Vs Pakistan
T-20 World Cup

नई दिल्ली: भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर का मानना है, भारत टी-20 विश्व कप में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान की तुलना में अधिक मजबूत टीम के रूप में शुरुआत करेगा. जबकि राशिद खान की अगुवाई वाली अफगानिस्तान की टीम उलटफेर कर सकती है.

भारत और पाकिस्तान 24 अक्टूबर को दुबई स्टेडियम में अपने लीग अभियान की शुरुआत करेंगे. टी-20 विश्व कप 2007 के फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ 75 रन की यादगार पारी खेलने वाले गंभीर ने कहा, भारत के पड़ोसी देश पर बहुत अधिक दबाव रहेगा.

यह भी पढ़ें: T-20 विश्व कप के लिए आस्ट्रेलिया की पूरी मजबूत टीम, स्मिथ और वॉर्नर भी शामिल

गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, पाकिस्तानी टीम से भी बहुत अधिक अपेक्षाएं की जाएंगी और यदि आप अभी की स्थिति पर गौर करो तो भारत पाकिस्तान की तुलना में बेहद मजबूत है.

उन्होंने कहा, टी-20 प्रारूप ऐसा है, जिसमें कोई भी टीम किसी टीम को हरा सकती है. क्योंकि यह काफी हद व्यक्तिगत प्रदर्शन वाला प्रारूप है और हम किसी टीम को कमजोर नहीं आंक सकते हैं.

गंभीर ने कहा, उदाहरण के लिए आप अफगानिस्तान को कम करके नहीं आंक सकते. राशिद खान जैसे खिलाड़ी उलटफेर करवा सकते हैं. यह बात पाकिस्तान पर भी लागू होती है. लेकिन हां दबाव पाकिस्तान पर होगा.

यह भी पढ़ें: T-20 विश्व कप से पहले आयोजित की जाएगी वर्चुअल ट्रॉफी टूर

उन्होंने कहा, अफगानिस्तान के खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग में खेलते हैं, जिससे वह प्रतिस्पर्धी टीम बन गई है और वह कुछ उलटफेर कर सकती है.

गंभीर ने कहा, मेरा मानना है कि इस टूर्नामेंट में यदि कोई एक टीम छुपे रूस्तम के रूप में भाग लेगी तो वह अफगानिस्तान है. इसके अलावा उसके पास राशिद खान, मुजीब (उर रहमान) और मोहम्मद नबी जैसे खिलाड़ी हैं. आप उसके इन खिलाड़ियों को हल्के से नहीं ले सकते हो.

ग्रुप एक में आस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका जैसी टीमें हैं और गंभीर ने उसे 'मौत का ग्रुप' करार दिया.

उन्होंने कहा, यह असल में वास्तविक ग्रुप है, ये चारों टीम 23 अक्टूबर को मैदान पर उतरेंगी. शनिवार का वह दिन बेहद रोमांचक होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.