ETV Bharat / bharat

हरिद्वार में अलर्ट : खतरे के निशान से ऊपर बह रही गंगा, सभी घाट जलमग्न

author img

By

Published : Aug 28, 2021, 4:47 PM IST

उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है. वहीं, भारी बारिश से हरिद्वार में गंगा नदी लगभग हर जगह खतरे के निशान को पार कर गई है.

खतरे के निशान से ऊपर बह रही गंगा
खतरे के निशान से ऊपर बह रही गंगाखतरे के निशान से ऊपर बह रही गंगा

हरिद्वार : उत्तराखंड में बारिश की वजह से गंगा नदी पूरे उफान पर है. जिसके कारण हरिद्वार में लगभग सभी घाट पूरी तरीके से जलमग्न हो गए हैं. वहीं, पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश के चलते गंगा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. जिसके कारण कई गांवों में बाढ़ का खतरा बना हुआ है. वहीं, प्रशासन भी पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए है. साथ ही तटीय इलाकों में प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी किया है.

बता दें कि उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश के चलते हरिद्वार में गंगा का जलस्तर भी चेतावनी के निशान से 293 मीटर से लगभग 5 सेंटीमीटर ऊपर बह रहा है. जलस्तर को बढ़ता देख प्रशासन ने आपदा कंट्रोल रूम लखनऊ को भी सूचना दे दी है.

खतरे के निशान से ऊपर बह रही गंगा

उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के एसडीओ शिवकुमार कौशिक का कहना है कि जिस तरह से पहाड़ पर लगातार बारिश हो रही है, उसके कारण हरिद्वार में गंगा का जलस्तर सुबह से ही लगातार बढ़ता जा रहा था. लेकिन जलस्तर सुबह 8 बजे चेतावनी के निशान से 5 सेंटीमीटर ऊपर चला गया. उन्होंने कहा कि विभाग फिलहाल स्थिति पर नजर बनाए हुए है. साथ ही उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग ने सीट आने के कारण गंग नहर को भी फिलहाल बंद किया हुआ है.

पढ़ेंः जानिए कहां उफान पर था नाला, किनारे थी दलदल, गर्भवती को स्ट्रेचर से पहुंचाया पार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.