ETV Bharat / bharat

संभल में निर्माणाधीन 4 मंजिला इमारत ढही, लाइव वीडियो आया सामने

author img

By

Published : Apr 30, 2023, 7:02 AM IST

Updated : Apr 30, 2023, 7:28 AM IST

संभल में एक निर्माणाधीन चार मंजिला इमारत ढहने से इलाके में हड़कंप मच गया. मकान का मालिक बिना नक्शा पास कराए निर्माण करा रहा था, जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने ईओ से भी की थी.

संभल में निर्माणाधीन 4 मंजिला इमारत ढही
संभल में निर्माणाधीन 4 मंजिला इमारत ढही

संभल में निर्माणाधीन 4 मंजिला इमारत ढही

संभलः जिले के गुन्नौर थाना इलाके में शनिवार रात एक निर्माणाधीन चार मंजिला इमारत ढह गई. इस हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मचा गया. वहीं, इसकी चपेट में पड़ोस के दो मकान भी आ गए. दोनों मकानों में भारी नुकसान होने की बात कही जा रही है. घटना की जानकारी पर पुलिस और बचाव दल मौके पर पहुंचे. वहीं, मकान के गिरने का लाइव वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर वायरल है. पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर हादसे का जायजा लिया. प्रथम दृष्टया में नगर पंचायत की लापरवाही का बात सामने आई है. हालांकि, हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई.

स्थानीय मुकेश कुमार ने बताया कि क्षेत्र के बबराला कस्बे में किशन शर्मा का मकान बन रहा था. शनिवार रात तेज आवाज के साथ मकान ढह गया. 20 गज की जमीन में बगैर नक्शा पास कराए 4 मंजिला मकान बनाया गया था. बिल्डिंग खड़ी होने के बाद टैंक खोदा गया. गहरे टैंक की वजह से नींव धंस गई और मकान भरभरा कर ढह गया. मकान के आस-पास दो मकान भी इसकी चपेट में आ गए. हालांकि, जिस वक्त मकान गिरा, उस दौरान इन घरों में कोई नहीं था. स्थानीय लोगों का आरोप है कि बिना नक्शा पास कराए मकान निर्माण की नगर पंचायत से शिकायत की गई थी. लेकिन, ईओ ने कोई कार्रवाई नहीं की.

बता दें कि घटना के बाद एसडीएम संदीप वर्मा और सीओ आलोक कुमार सिद्धू तथा पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची. वहीं, बचाव दल ने रेस्क्यू कर मलबा हटाया. एसडीएम ने ईओ की लापरवाही की जांच कर कार्रवाई की बात कही है और हादसे में किसी भी तरह की जनहानि से इनकार किया. गौरतलब है कि संभल में ऐसे हजारों की तादात में मकान बने हुए हैं, जिनका निर्माण बिना नक्शा पास कराए हुआ है. लेकिन, उन पर कोई कारवाई नहीं होती. मगर जिस तरह से बबराला में 4 मंजिला इमारत भरभराकर गिरी है, उससे बड़ा हादसा टल गया. घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है.

ये भी पढ़ेंः रील बनाने के लिए नदी में कूदे तीन दोस्त, एक की डूबकर मौत

Last Updated :Apr 30, 2023, 7:28 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.