ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर : पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने खाली किया सरकारी आवास

author img

By

Published : Nov 28, 2022, 5:44 PM IST

Updated : Nov 28, 2022, 7:39 PM IST

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) अध्यक्ष और जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ( Mehbooba Mufti) ने सरकारी आवास खाली कर दिया है (Mehboob Mufti vacated Gupkar residence). महबूबा मुफ्ती ने 17 साल बाद श्रीनगर में सरकारी आवास खाली किया है.

former CM Mehboob Mufti
पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर की पूर्व सीएम और पीडीपी प्रमुख महबूब मुफ्ती ने अपना गुपकार आवास खाली कर दिया (Mehboob Mufti vacated Gupkar residence). वह श्रीनगर के बाहरी इलाके खिंबर में एक निजी घर में रहने लगीं. यह लालचौक से करीब 25 किलोमीटर दूर है. महबूबा मुफ्ती ने 17 साल बाद श्रीनगर में सरकारी आवास खाली किया है. उन्हें सरकारी आवास खाली करने का नोटिस दिया गया था.

देखिए वीडियो

पीडीपी प्रवक्ता ने कहा, वह श्रीनगर शहर के बाहरी इलाके के खिंबर क्षेत्र में एक निजी घर में शिफ्ट हो गई हैं. सूत्रों के मुताबिक, खिंबर इलाके में जिस घर में आज पूर्व मुख्यमंत्री शिफ्ट हुई हैं, वह उनकी बहन का है. सरकार ने उन्हें श्रीनगर में एक वैकल्पिक आवास की पेशकश की थी जिसे मुफ्ती ने कथित तौर पर अस्वीकार कर दिया था.

महबूबा मुफ्ती पिछले एक दशक से श्रीनगर के एक पॉश इलाके गुपकार स्थित सरकारी बंगले फेयर व्यू में रह रही थीं, जिसे स्टेट डिपार्टमेंट ने उनके पिता स्वर्गीय मुफ्ती सईद को मुख्यमंत्री के रूप में 2005 में आवंटित किया था.

उल्लेखनीय है कि संपदा विभाग ने महबूबा मुफ्ती को यह आवास खाली करने का नोटिस दिया था. बता दें कि महबूबा को इससे पहले एलजी प्रशासन द्वारा वर्ष 2020 में नोटिस दिया गया था. इससे पहले 2019 में अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद भी नोटिस दिया गया था.

गौरतलब है कि मुफ़्ती का फेयरव्यू निवास पूर्व में एक कुख्यात यातना केंद्र था, जिसे PAPA-2 के नाम से जाना जाता था. 1989 तक यह एक आधिकारिक अतिथि गृह के रूप में इस्तेमाल किया जाता था, लेकिन भवन पर 1990 में सीमा सुरक्षा बलों के काबिज होने के बाद इसे PAPA-2 नाम दिया गया. 1996 तक यह एक पूछताछ और यातना केंद्र था. 1996 में राज्य के पूर्व मुख्य सचिव अशोक जेटली ने इसे निवास के रूप में इस्तेमाल किया. 2003 में इसे पुनर्निर्मित किया गया और तत्कालीन वित्त मंत्री मुजफ्फर हुसैन बेग का निवास बना.

पढ़ें- महबूबा मुफ्ती को 15 नवंबर तक सरकारी बंगला खाली करने का अंतिम नोटिस

Last Updated : Nov 28, 2022, 7:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.