ETV Bharat / bharat

गंगा में विसर्जित हुईं पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह की अस्थियां

author img

By

Published : Aug 27, 2021, 4:25 PM IST

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजस्थान के राज्यपाल रहे कल्याण सिंह की अस्थियां वैदिक मंत्रोचार के बीच शुक्रवार को नरोरा गंगा घाट में विसर्जित की गईं. अस्थियों के पांच कलश हैं, जिन्हें नरौरा के गंगा घाट, काशी, प्रयागराज और अयोध्या में विसर्जित किया जाएगा.

कल्याण सिंह की अस्थियां
कल्याण सिंह की अस्थियां

अलीगढ़ : यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ( up ex cm Kalyan Singh) की अस्थियां नरौरा स्थित गंगा में विसर्जित कर दी गईं. पूर्व सीएम के पुत्र और पोते ने उनके फूल व अस्थियों को विसर्जित किया. इस दौरान कल्याण सिंह के बेटे एटा सासंद राजवीर सिंह राजू भैया के साथ उनके पुत्र संदीप सिंह और सौरभ भी मौजूद रहे.

बता दें कि नरौरा के बसी घाट स्थित बच्चा पार्क में कल्याण सिंह का अंतिम संस्कार किया गया था. पांच कलशों में पूर्व मुख्यमंत्री के परिजनों ने उनकी अस्थियां एकत्र की हैं. एक कलश में मौजूद अस्थियों का विसर्जन आज किया गया है. इसके अलावा कासगंज में भी कल्याण सिंह की अस्थियों को लोगों के दर्शन के लिए रखा जाएगा.

वहीं, अतरौली में भी लोगों के दर्शन के लिए अस्थि कलश रखा जाएगा. अन्य कलश की अस्थियों का विसर्जन काशी और अयोध्या में सरयू नदी में किया जाएगा. नरौरा से ही अस्थि कलश यात्रा शुरू हो गई है. राजवीर सिंह ने अपने फेसबुक पेज पर कलश यात्रा करने का मैसेज पोस्ट किया है.

गंगा में विसर्जित हुईं कल्याण सिंह की अस्थियां
मैसेज में राजवीर सिंह ने लिखा कि अस्थि कलश यात्रा दोपहर नरौरा के बसी घाट से शुरू होकर नरौरा परमाणु केंद्र गेट, रामघाट तिराहा, जरगंवा, जिरोली धुमसिंह, भोजपुर, ककेथल, पिलुखनी और अतरौली होते हुए मंडौली बाग पर संपूर्ण होगी. इस दौरान अलीगढ़ शहर के भाजपा विधायक संजीव राजा ने कहा कि बाबू जी की अस्थियां आवास और भाजपा कार्यालय पर भी लोगों के दर्शन के लिए रखी जाएंगी. इसके बाद गंगा घाट पर अस्थियों का विसर्जन किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि अस्थियों के पांच कलश है, जिन्हें नरौरा के गंगा घाट, काशी और अयोध्या में विसर्जित किया जाएगा. इसके अलावा एक कलश अपने खेत में रखेंगे. उन्होने बताया कि बाबू जी का प्रभाव पूरे देश में है. जहां-जहां आवश्यकता होगी वहां अस्थि कलश यात्रा जाएगी.

इसे भी पढ़ें-अयोध्या में दी गई दिवंगत कल्याण सिंह को श्रद्धांजलि, भैया जी जोशी भी हुए शामिल

गौरतलब है कि कल्याण सिंह का निधन लखनऊ में 21 अगस्त को हो गया था. 23 अगस्त को बुलंदशहर के नरोरा में बसी घाट पर गंगा किनारे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. आज नरौरा गंगा में अस्थियां विसर्जित की गई. अलीगढ़ में एक सितंबर को अरिष्टि एवं श्रद्धांजलि सभा आयोजित होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.