ETV Bharat / bharat

Eat Coarse Grains : इधर पीएम ने दी सलाह, उधर संसद की कैंटीन में मिलेट्स उपलब्ध

author img

By

Published : Dec 20, 2022, 1:34 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भाजपा के सभी सांसदों को मोटा अनाज यानी मिलेट्स खाने की सलाह दी. एक तरफ उनका यह सुझाव आया, और दूसरी ओर संसद की कैंटीन के मेन्यू में इसे शामिल भी कर लिया गया.

millets
मिलेट्स

नई दिल्ली : भाजपा संसदीय दल की बैठक में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सभी सांसदों को मोटा अनाज खाने की सलाह दी है. उनका सुझाव आना था कि संसद की कैंटीन में इसे उपलब्ध भी करा दिया गया. संसद की कैंटीन के मेन्यू में इसे शामिल कर लिया गया. हमलोगों ने पहले ही 2023 को 'अंतरराष्ट्रीय मिलेट ईयर' के रूप में मनाने का फैसला किया है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा के सभी सांसदों को स्वस्थ रहने का मंत्र देते हुए मिलेट्स अर्थात मोटा अनाज खाने की सलाह देते हुए लोगों के बीच भी इसे बढ़ावा देने की सलाह दी है. मंगलवार को संसद भवन परिसर में भाजपा संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए मिलेट्स के भोजन को जन आंदोलन बनाने की सलाह देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि इससे पोषण अभियान को बढ़ावा मिल सकता है.

  • Today's millet lunch menu |Food items made of millet included in today's menu for lunch at Parliament

    Earlier today, at BJP Parliamentary Party meeting PM laid emphasis on celebration of International Millet Year 2023 & suggested ways to promote nutrition campaign through millet pic.twitter.com/yCG0TZ5gfp

    — ANI (@ANI) December 20, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दी गई नसीहत की जानकारी देते हुए संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने बताया कि प्रधानमंत्री ने वर्ष 2023 को अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष के रूप में मनाने का विषय रखते हुए कहा कि मिलेट्स से पोषण अभियान को बढ़ावा दे सकते हैं. भारत में जी-20 की अध्यक्षता से जुड़े विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए लाखों लोग भारत आएंगे और जहां भी संभव होगा उनके भोजन में कुछ मिलेट्स से बना खाना भी रखा जाएगा.

प्रधानमंत्री मोदी ने सभी सांसदों को मिलेट्स खाने और लोगों को भी इसे खाने के लिए प्रोत्साहित करने की नसीहत देते हुए मिलेट्स को लेकर स्कूल-कॉलेजों में चर्चा और देश भर में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन करने का आह्वान करते हुए इसे एक जनांदोलन बनाने की भी बात कही.

canteen menu
कैंटीन मेन्यू

स्वस्थ रहने और लोगों को स्वस्थ बनाए रखने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने मोटे अनाज के साथ-साथ शारीरिक श्रम पर आधारित खेलों को भी ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा देने और लगातार सांसद खेल स्पर्धा आयोजित करने की भी सलाह दी. संसदीय दल की बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जी 20 को लेकर प्रेजेंटेशन भी दिया.

canteen menu
कैंटीन मेन्यू

आपको बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्ताव पर संयुक्त राष्ट्र संघ ने वर्ष 2023 को अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष घोषित किया है. कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, मिलेट्स की मांग और स्वीकार्यता बढ़ाने के उद्देश्य से इसके विषय में जागरूकता के प्रसार के लिए अनेक कदम उठा रहा है. इन्ही कोशिशों के तहत कृषि मंत्रालय ने आज सांसदों को मिलेट्स यानी ज्वार, बाजरा, रागी जैसे पोषक मोटे अनाज से तैयार व्यंजनों के लंच पर आमंत्रित किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.