ETV Bharat / bharat

हमीरपुर में कुएं में उतरे पिता और दो बेटों की जहरीली गैस से मौत

author img

By

Published : Apr 22, 2023, 6:30 PM IST

Updated : Apr 22, 2023, 9:18 PM IST

हमीरपुर में कुएं में उतरे पिता और दो बेटों की जहरीली गैस से मौत हो गई. पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

हमीरपुर/महोबा: महोबा जिले के खन्ना थाना क्षेत्र के मवई खुर्द गांव में कुंए की सफाई के लिए उतरे पिता सहित दो पुत्रों की जहरीली गैस से हालत बिगड़ गई. परिजन तीनों को गंभीर हालत में पास के मौदहा सीएचसी अस्पताल ले गए. वहां डॉक्टर ने पिता समेत 2 बेटों को मृत घोषित कर दिया. तीनों की मौत की सूचना पर पहुंची मौदहा कोतवाली पुलिस ने थाना खन्ना को सूचना दी. खन्ना पुलिस ने तीनों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

डीएम ने दी यह जानकारी.

जानकारी के मुताबिक जनपद महोबा का हमीरपुर से सटा गांव मवई खुर्द में कुंए की साफ सफाई कर उसमें सिंचाई के लिए मोटर डालने पिता वीरेंद्र कुमार वर्मा (58), उनके बेटे देवेंद्र कुमार (28) व चंद्र प्रकाश (23) उतरे. काफी समय तक जब कुएं के भीतर से उनकी आवाज नहीं आई तो वीरेंद्र के बड़े भाई राम करण ने ग्रामीणों के साथ मिलकर कुएं से तीनों को गंभीर अवस्था में निकाला.

तीनों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र मौदहा ले जाया गया. वहां पर चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. चिकित्सकों ने तीनों की मौत जहरीली गैस से होना बताया है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की सही वजह पता चलेगी.

घटना की सूचना पर पहुंची खन्ना थाने की पुलिस ने शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इस बारे में मौदहा कोतवाली प्रभारी हेमंत मिश्र ने बताया कि मौदहा सीएचसी में खन्ना थाना क्षेत्र के रहने वाले तीन लोगों की मौत की सूचना मिली थी. खन्ना पुलिस को शव सौंप दिए गए हैं. शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.

वहीं, डीएम मनोज कुमार के निर्देश पर एसडीएम सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. शवों को महोबा मोर्चरी में रखा गया. मौके पर डीएम ने पहुंचकर परिवार के लोगों को ढांढस बंधाया और मदद का भरोसा दिया. डीएम मनोज कुमार ने बताया कि कुएं में काम करने के दौरान जहरीली गैस के रिसाव से ये हादसा हुआ है. मृतक के परिवार की मदद की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः प्रयागराज के होटल में रुके थे अतीक के तीनों हत्यारोपी, टीवी पर सिर्फ देख रहे थे माफिया की न्यूज, दो मोबाइल बरामद

Last Updated :Apr 22, 2023, 9:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.