किसान मोर्चा ने साफ किया कि आंदोलन को खत्म नहीं किया जा रहा है, इसे अभी स्थगित किया गया है. ईटीवी भारत से बातचीत में किसान नेता युद्धवीर सिंह ने कहा कि हम एक बड़ी जीत लेकर जा रहे हैं, सरकार ने हमारी बातें मान ली हैं. उन्होंने बताया कि 11 दिसंबर से धरने खत्म कर किसान घरों के लिए लौटना (Farmers leader yudhveer singh on postponed protest) शुरू करेंगे.
उन्होंने बताया कि 11 दिसंबर से विजय के साथ दिल्ली बॉर्डर से किसानों का जाना शुरू हो जाएगा. किसान नेता युद्धवीर ने कहा कि अब बीजेपी और जेजेपी नेताओं का विरोध नहीं किया जाएगा. अब किसान बड़ी जीत के साथ जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि पहले बॉर्डर पर बैठे किसान अपना सामान लेकर घरों की ओर रवाना होंगे, उसके बाद टोल टैक्स पर धरने खत्म होंगे.
बता दें कि सिंघु बॉर्डर पर किसानों ने भी सामान समेटने की तैयारी शुरू कर दी है. सिंघु बॉर्डर से किसान अब लौट रहे हैं. किसानों ने बॉर्डर पर बनाए अपने टेंट को उखाड़ना शुरू कर दिया है. किसान अपनी अस्थाई झोपड़ियों को उखाड़ कर ट्रकों-ट्रैक्टरों में रखना शुरू कर चुके हैं. किसानों ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि सरकार ने उनकी मांगों को मान लिया है, इसलिए अब वो वापस लौट रहे हैं.