ETV Bharat / bharat

केरल सोना तस्करी मामला: प्रवर्तन निदेशालय ने हवाई अड्डे से बरामद सोने को कुर्क किया

author img

By

Published : Sep 15, 2021, 9:37 PM IST

गत वर्ष तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जब्त किये गए 30 किलोग्राम से अधिक सोने को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को कुर्क किया. केरल सोना तस्करी मामले में केरल के आईएस अधिकारी और यूएई के वाणिज्य दूतावास के दो पूर्व कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया था.

केरल सोना तस्करी मामला
केरल सोना तस्करी मामला

कोच्चि: गत वर्ष तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जब्त किये गए 30 किलोग्राम से अधिक सोने को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को कुर्क किया. केरल सोना तस्करी मामले में केरल के आईएस अधिकारी और यूएई के वाणिज्य दूतावास के दो पूर्व कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया था.

ईडी ने तिरुवनंतपुरम में यूएई के वाणिज्य दूतावास के पूर्व कर्मचारियों सरित पी. एस. और स्वप्ना सुरेश के 14 लाख रुपये भी कुर्क किए हैं. ईडी ने एक बयान में कहा कि अबूबकर पाझेदात, अब्दुल हमीद पी. एम. जलाल ए. एम. राबिंस के हमीद, अब्दु पी टी, मोहम्मद शफी, हमजाद अली के., पी टी अहमद कुट्टी, हमजाद अब्दुल सलाम, शैजल, मुहम्मद शमीर, रजाल और अंसिल का 30.245 किलोग्राम सोना 'अटैच' कर दिया जिसका मूल्य 14,82,00,010 रुपये है.

इसके साथ ही एजेंसी ने सरित और स्वप्ना सुरेश के 14,98,000 रुपये नकद भी कुर्क किए. राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की प्राथमिकी के आधार पर ईडी ने धन शोधन कानून के प्रावधनों के तहत इस मामले की जांच शुरू की थी. उक्त सोना राजनयिक व्यक्ति के सामान में छुपा कर यूएई वाणिज्य दूतावास में लाया गया था.

ये भी पढ़ें : टाइम पत्रिका की 100 'सबसे प्रभावशाली लोगों' की सूची में मोदी, ममता और आदर पूनावाला भी

इसके संबंध में सरित, स्वप्ना और संदीप नायर को 22 जुलाई 2020 को गिरफ्तार किया गया था. एक अन्य आरोपी और आईएएस अधिकारी एम शिवशंकर को 28 अक्टूबर 2020 को गिरफ्तार किया गया था जो उस समय केरल के मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव थे.

(इनपुट-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.