ETV Bharat / bharat

National Herald Case : राहुल से तीसरे दिन भी पूछताछ, कांग्रेस दफ्तर में पुलिस के घुसने पर कार्यकर्ताओं में गुस्सा

author img

By

Published : Jun 15, 2022, 9:19 AM IST

Updated : Jun 15, 2022, 4:42 PM IST

नेशनल हेराल्ड मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को लगातार तीसरे दिन पूछताछ हो रही है. उधर, कांग्रेस नेताओं को कांग्रेस मुख्यालय जाने से रोका गया है. कई नेताओं को हिरासत में लिया गया है. कांग्रेस नेता जितेंद्र सिंह ने ट्वीट कर पुलिस की कार्रवाई को लोकतंत्र की हत्या बताया है.

Rahul Gandhi
राहुल गांधी

नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) 'नेशनल हेराल्ड' समाचार पत्र से जुड़े कथित धनशोधन के एक मामले में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से बुधवार को लगातार तीसरे दिन पूछताछ हो रही है. ईडी ने कांग्रेस नेता से मंगलवार को 11 घंटे से अधिक और सोमवार को 10 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी. उधर, कांग्रेस नेताओं को कांग्रेस मुख्यालय जाने से रोका गया है. कई जगह प्रदर्शन हुए. कई कांग्रेस नेताओं को हिरासत में लिया गया है.

कांग्रेस दफ्तर में पुलिस के घुसने को लेकर कार्यकर्ताओं में गुस्सा है. इस दौरान धक्का-मुक्की भी देखने को मिली. कांग्रेस नेता जितेंद्र सिंह ने इस संबंध में एक ट्वीट किया है. उन्होंने इसे लोकतंत्र की हत्या बताया है.

  • आजाद भारत में पहली बार देश के प्रमुख विपक्षी दल कॉंग्रेस पार्टी के मुख्यालय में पुलिस द्वारा अन्दर घुस कर लाठीचार्ज करना तथा कार्यकर्ताओं को मारते हुए उठा कर ले जाना बेहद शर्मनाक एवं कायरतापूर्ण कार्यवाही है I पुलिस का बीजेपी के गुंडों के रूप कार्य करना लोकतंत्र की हत्या है I https://t.co/YiiLq811iE

    — Jitendra Singh Alwar (@JitendraSAlwar) June 15, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

राहुल गांधी सीआरपीएफ जवानों की 'जेड प्लस' श्रेणी की सुरक्षा के साथ सुबह करीब 11 बजकर 35 मिनट पर मध्य दिल्ली में एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर स्थित ईडी मुख्यालय पहुंचे. उनके साथ उनकी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी थीं, हालांकि अपने भाई को ईडी कार्यालय तक छोड़ने के बाद प्रियंका चली गईं.
अधिकारियों ने बताया कि राहुल गांधी से दोपहर 12 बजे पूछताछ आरंभ हुई.

संघीय जांच एजेंसी के कार्यालय के आसपास पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों के जवानों को भारी संख्या में तैनात किया गया है तथा आपराधिक दंड संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू है. ईडी ने कांग्रेस नेता से मंगलवार को 11 घंटे से अधिक और सोमवार को 10 घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की थी. जांच एजेंसी ने राहुल गांधी से आज भी पेश होने के लिए कहा था. कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ के तीसरे दिन भी विरोध-प्रदर्शन किया, जिसके बाद पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने कांग्रेस मुख्यालय से सटे इलाके में धारा 144 लागू कर रखी है.मुख्य विपक्षी दल ने दावा किया कि पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को कांग्रेस मुख्यालय पहुंचने से रोका जा रहा है तथा सिर्फ दो मुख्यमंत्रियों अशोक गहलोत एवं

भूपेश बघेल को '24 अकबर रोड' पहुंचने की अनुमति दी गई है. उसने यह भी कहा कि कांग्रेस और राहुल गांधी झुकने वाले नहीं हैं. कांग्रेस के अनुसार, सांसद मणिकम टैगोर, ए. चेल्ला कुमार, अमर सिंह और जयकुमार विजय वसंत तथा भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. और दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अनिल चौधरी को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया. पार्टी सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने एक वीडियो साझा करते हुए कहा कि पुलिस ने उनके आवास को 'सील' कर दिया है.

उन्होंने ट्वीट किया, 'आज सुबह से मेरे दिल्ली निवास स्थान को दिल्ली पुलिस ने सील कर रखा हैं, घर पर परिवार के साथ-साथ सैकड़ों समर्थक भी उपस्थित है…क्या दिल्ली में शांतिपूर्ण मार्च प्रदर्शन करना गुनाह है?' ईडी धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) की आपराधिक धाराओं के तहत राहुल गांधी का बयान दर्ज कर रही है. इसी मामले में ईडी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को 23 जून को पेश होने के लिए कहा है. सोनिया गांधी कोरोना वायरस संक्रमण के कारण अस्वस्थ हैं और फिलहाल सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती हैं. अधिकारियों के अनुसार, कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और गांधी परिवार से पूछताछ ईडी की जांच का हिस्सा है, ताकि 'यंग इंडियन' और 'एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड' (एजेएल) के हिस्सेदारी पैटर्न, वित्तीय लेन-देन और प्रवर्तकों की भूमिका को समझा जा सके. ‘यंग इंडियन’ के प्रवर्तकों और शेयरधारकों में सोनिया गांधी तथा राहुल गांधी सहित कांग्रेस के कुछ अन्य नेता शामिल हैं.

कांग्रेस का कहना है कि उसके शीर्ष नेताओं के खिलाफ लगाए गए आरोप निराधार हैं तथा ईडी की कार्रवाई प्रतिशोध की राजनीति के तहत की जा रही है. दिल्ली की एक निचली अदालत द्वारा 'यंग इंडियन' के खिलाफ आयकर विभाग की जांच का संज्ञान लिए जाने के बाद एजेंसी ने पीएमएलए के आपराधिक प्रावधानों के तहत एक नया मामला दर्ज किया था. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने इस संबंध में 2013 में एक शिकायत दर्ज कराई थी. स्वामी ने सोनिया गांधी, राहुल गांधी और अन्य पर धोखाधड़ी की साजिश रचने एवं धन के गबन का आरोप लगाया था और दावा किया था कि यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड ने 90.25 करोड़ रुपये की वसूली का अधिकार प्राप्त करने के लिए केवल 50 लाख रुपये का भुगतान किया, जो एजेएल पर कांग्रेस का बकाया था.

यह भी पढ़ें-ईडी के 'समन' के बहाने भाजपा और कांग्रेस फिर आए आमने-सामने

पढ़ें- राहुल जनता की आवाज उठाते हैं इसलिए सरकार को परेशानी, पूछताछ असंवैधानिक: कांग्रेस

Last Updated :Jun 15, 2022, 4:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.