ETV Bharat / bharat

ईडी का आरोप, राणा अयूब ने क्राउड फंडिंग के जरिए पैसे कमाए

author img

By

Published : Oct 13, 2022, 1:34 PM IST

Updated : Oct 13, 2022, 3:28 PM IST

पत्रकार राणा अयूब (Rana Ayyub) पर ईडी ने गंभीर आरोप लगाए हैं. ईडी के अनुसार राणा ने क्राउड फंडिंग के जरिए पैसे जुटाए और उसका निजी इस्तेमाल किया. ईडी ने आरोप लगाया है कि राणा ने एफडी के जरिए पैसे कमाए और रिलीज वर्क के लिए कुछ ही फंड का उपयोग किया था. ईडी ने गाजियाबाद की अदालत में राणा के खिलाफ पीएमएलए के तहत शिकायत की है.

Rana Ayub
राणा अयूब

नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पत्रकार राणा अयूब (Rana Ayyub) के खिलाफ धन शोधन रोधी कानून के तहत आरोप पत्र दाखिल किया है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि उन्होंने सार्वजनिक रूप से जुटाए गए 2.69 करोड़ रुपये का इस्तेमाल अपने लिए किया और विदेशी अंशदान कानून का भी उल्लंघन किया. ईडी ने 12 अक्टूबर को गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) में एक विशेष धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) अदालत के समक्ष अयूब के खिलाफ अभियोजन शिकायत दर्ज की.

ईडी ने गुरुवार को जारी एक बयान में कहा, 'राणा अयूब ने धर्मार्थ के लिए निधि एकत्र करने के मकसद से अप्रैल, 2020 से 'केटो प्लेटफॉर्म' के जरिए तीन चैरिटी अभियान शुरू किए और कुल 2,69,44,680 रुपये एकत्र किए.' केंद्रीय एजेंसी ने कहा कि झुग्गी बस्ती में रहने वालों और किसानों के लिए धन जुटाने, असम, बिहार और महाराष्ट्र में राहत कार्य करने और भारत में कोविड-19 से प्रभावित लोगों की सहायता करने के लिए अयूब और उनकी टीम की मदद करने के लिए ये अभियान चलाए गए थे.

  • ED investigation has established that Rana Ayyub had launched the fund raising campaigns with the sole intention to cheat the general public and acquired proceeds of crime in form of fixed deposits and balances in bank accounts projecting them as untainted, says the agency.

    — ANI (@ANI) October 13, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ईडी ने बताया कि जांच में पाया गया कि ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से जुटाई गई धनराशि अयूब के पिता एवं बहन के खातों में भेजी गई थी और इसे बाद में उसके व्यक्तिगत खातों में हस्तांतरित किया गया. एजेंसी ने कहा, 'अयूब ने इन निधियों में से 50 लाख रुपये की राशि अपने सावधि जमा (एफडी) में रखी और 50 लाख रुपये एक नए बैंक खाते में भेजे गए. जांच में पाया गया कि राहत कार्य के लिए केवल 29 लाख रुपये का उपयोग किया गया था.' बयान में कहा गया, 'राहत कार्य के लिए अधिक राशि खर्च किए जाने का दावा करने के लिए अयूब ने फर्जी बिल जमा कराए.'

ईडी ने बताया कि अयबू के खातों में 1,77,27,704 रुपये (50 लाख रुपये की एफडी सहित) की राशि पीएमएलए के तहत कुर्क की गई. ईडी ने आरोप लगाया कि अयूब ने 2.69 करोड़ रुपये 'अवैध तरीके से' जुटाए और आमजन को 'धोखा' दिया. एजेंसी ने कहा, 'इन निधियों का इस्तेमाल निर्धारित उद्देश्य के लिए नहीं किया गया था, बल्कि स्वयं के लिए संपत्ति के निर्माण में किया गया. अयूब ने इन निधियों को वैध दिखाने की कोशिश की है और इस तरह आम जनता से प्राप्त धन को लूटा गया.'

बयान में कहा गया है, 'अयूब ने ये निधि विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम, 2010 के तहत अनिवार्य सरकारी मंजूरी के बिना या पंजीकरण कराए बिना विदेशों से भी प्राप्त की.' बता दें, मनी लॉन्ड्रिंग का यह मामला दान दी गई निधियों में कथित अनियमितताओं को लेकर सितंबर, 2021 में दर्ज गाजियाबाद पुलिस की प्राथमिकी से संबंधित है.

Last Updated : Oct 13, 2022, 3:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.