ETV Bharat / bharat

नमाज के दौरान लाउडस्पीकर पर बजाए गाने, पुलिस सब इंस्पेक्टर पर केस

author img

By

Published : Apr 25, 2022, 5:36 PM IST

during-azaan-police-sub-inspector-played-song-on-loudspeaker
नमाज के दौरान लाउडस्पीकर पर बजाए गाने

महाराष्ट्र में एक पुलिस सब इंस्पेक्टर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. मामला औरंगाबाद शहर का है. आरोप है कि अजान के दौरान उसने लाउडस्पीकर पर तेज गाने बजाए. (during azaan police sub inspector played song on loudspeaker) पढ़ें पूरी खबर.

औरंगाबाद : अजान के दौरान जोर-जोर से गाना बजाने पर एक पुलिस सब-इंस्पेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. आरोपी की पहचान रेलवे पुलिस के सब-इंस्पेक्टर किशोर गडप्पा मलकुनाइक के रूप में हुई है. आरोप है कि जैसे ही उनके घर के पीछे स्थित मस्जिद में नमाज़ शुरू हुई, उन्होंने लाउडस्पीकर पर ज़ोर से गाना बजाया. पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई भड़काऊ है.

सतारा पुलिस ने बताया कि पुलिस सब-इंस्पेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. दरअसल गडप्पा मलकुनाइक ने जब नमाज के दौरान तेज गाने बजाए तो इसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने पुलिस कंट्रोल रूम में की थी. जिसके बाद उन पर कार्रवाई हुई. डीओ अधिकारी सब-इंस्पेक्टर सोनावने ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि ऐसा करने से दो क्षेत्र में तनाव फैल सकता था.

पढ़ें- अजान के समय नहीं बजेगा हनुमान चालीसा, लाउडस्पीकर को लेकर पुलिस ने जारी किया आदेश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.