ETV Bharat / bharat

सपा के टिकट पर एमएलसी चुनाव लड़ेंगे डॉ. कफील खान, अखिलेश से मुलाकात पर खुलकर की बात

author img

By

Published : Mar 16, 2022, 5:41 PM IST

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. विधान परिषद चुनाव की तारीख कुछ दिनों में घोषित होने की उम्मीद है. इस बीच समाजवादी पार्टी ने डॉ. कफील खान को एमएलसी उम्मीदवार घोषित किया. जानिए 'ईटीवी भारत' से खास बातचीत में डॉ. कफील खान (dr kafeel khan) ने क्या कहा.

dr-kafeel-khan
डॉ. कफील खान

लखनऊ : गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में 2017 में हुई त्रासदी और अन्य कई मुद्दों को लेकर चर्चा में रहे डॉ. कफील खान समाजवादी पार्टी के टिकट पर एमएलसी चुनाव लड़ेंगे. डॉ. कफील खान ने कहा कि वह कल समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलने गए थे. उन्हें 2017 में गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में हुई त्रासदी पर लिखी किताब भेंट की. इस अवसर पर अखिलेश यादव से विस्तृत चर्चा हुई.

डॉ. कफील खान ने कहा कि उन्होंने मुझसे पूछा कि मैं आपकी क्या मदद कर सकता हूं?. मैंने जवाब दिया कि मैं सीमा क्षेत्र में रहता हूं. मैं चाहता हूं कि वहां एक अस्पताल बनाया जाए ताकि गरीब और असहाय लोगों को इलाज मिल सके. इसके अलावा मैंने उन्हें सामाजिक सरोकार से जुड़ी अपनी भविष्य की योजना के बारे में बताया जिसके बाद अखिलेश यादव ने कहा कि अगर आप राजनीतिक रूप से मजबूत बनते हैं और लोगों के बीच जाते हैं तो आप बेहतर तरीके से लोगों की सेवा कर सकते हैं. अखिलेश यादव ने कहा कि वह चाहते हैं कि मैं एमएलसी चुनाव लड़ूं, जिस पर मैं तैयार हो गया.

डॉ. कफील खान से खास बातचीत

डॉ. कफील खान ने कहा कि 'यह मेरे राजनीतिक सफर की शुरुआत है और मुझे उम्मीद है कि मैं लोगों की बेहतर सेवा कर सकूंगा.' उन्होंने कहा कि मैं अपने चिकित्सा पेशे में हमेशा ईमानदार रहा हूं और हमेशा लोगों की सेवा की है और आगे भी करता रहूंगा.'

एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जेल से रिहा होने के दौरान और जयपुर में सुरक्षा और आवास प्रदान करने के लिए कांग्रेस पार्टी और विशेष रूप से प्रियंका गांधी के मजबूत समर्थन और सहयोग के लिए आभारी रहेंगे. उन्होंने बताया कि परिवार अभी भी जयपुर में रहता है.

उन्होंने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले कई तरह की अटकलें और अफवाहें थीं कि डॉ. कफील कांग्रेस के उम्मीदवार हो सकते हैं लेकिन यह सिर्फ अफवाह थी. उन्होंने कहा कि 'जब भी मैं प्रियंका गांधी से मिला या बात की तो यह केवल गैर-राजनीतिक मुद्दों पर की. उनके साथ राजनीतिक मुद्दों पर कभी चर्चा नहीं की गई.'

पढ़ें- भड़काऊ भाषण मामले में हाईकोर्ट ने काफिल खान के खिलाफ दर्ज FIR रद्द कीं

पढ़ें- बीआरडी मेडिकल कॉलेज कांड की जांच सीबीआई से कराई जाए : डॉ. कफील

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.