ETV Bharat / bharat

Watch Video: झांसी में आवारा कुत्तों ने सात साल के बच्चे पर बोला हमला, बुरी तरह से नोचा

author img

By

Published : Aug 14, 2023, 6:55 AM IST

Updated : Aug 14, 2023, 7:38 AM IST

झांसी में आवारा कुत्तों ने सात साल के बच्चे पर हमला बोलकर बुरी तरह से नोच डाला. बच्चे की आवाज सुनकर दौड़ी मां ने उसे किसी तरह बचाया. बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

घटना का सीसीटीवी फुटेज आया सामने.

झांसीः जिले में रविवार शाम को एक सात साल के बच्चे पर आवारा कुत्तों ने अचानक हमला बोल दिया. कुत्तों ने बच्चे को बुरी तरह से नोचकर घायल कर दिया. इससे बच्चा घायल हो गया. इलाज के लिए उसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना से इलाके के लोग खासे दहशत में हैं. बच्चे घरों में कैद हैं. लोग आवारा कुत्तों को पकड़ने में नाकाम रहे नगर निगम को दोष दे रहे हैं. मांग की जा रही है कि क्षेत्र के इन आवारा कुत्तों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए वरना ऐसी और कई घटनाएं होंगी.


झांसी में नगर निगम की ओर से आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए कोई भी प्रयास नहीं किए गए. इसी के चलते आवारा कुत्तों की तादाद के साथ ही हमले की घटनाएं भी बढ़ती जा रही है. ऐसी ही एक घटना झांसी के कोतवाली थाना क्षेत्र के नरसिंह राव टोरिया के झारझखड़िया निवासी सात साल के विराज के साथ घटी. दूसरी कक्षा का छात्र विराज शाम सात बच्चे घर के पास की दुकान से टॉफी लेकर घर लौट रहा था. जैसे ही बच्चा घर के पास पहुंचा, आवारा कुत्तों ने उस पर हमला बोल दिया. उसे कुत्तों ने घेरकर बुरी तरह से नोंचा. इस दौरान बच्चे की आवाज सुनकर मां दौड़ते हुए गेट पर आईं और कुत्तों को भगाया. तब जाकर कहीं विराज की जान बच पाई. बच्चे को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.

मोहल्ले के हर घर के बच्चे को काट चुके कुत्ते
घायल बच्चे की ताई अमृता गुप्ता (सपना) का आरोप है कि पड़ोसी कैलाश साहू रोजाना आवारा कुत्तों को मांस खिलाते हैं. इस कारण कुत्ते खूंखार हो गए हैं. इन कुत्तों ने मोहल्ले के हर घर के किसी न किसी बच्चे या फिर बड़े व्यक्ति पर हमला किया है. इसकी शिकायत कई जगह की लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई. नगर निगम शिकायत के बावजूद कुत्तों को पकड़ने नहीं आ रहा है. अब वह पुलिस से इसकी शिकायत करेंगे. साथ ही नगर निगम के बड़े अधिकारियों से भी इसकी शिकायत की जाएगी. यदि फिर भी कोई कार्रवाई न हुई तो मिलकर प्रदर्शन करेंगे.

छह महीने पहले बच्चे को उठा ले गए थे कुत्ते
झांसी के कोतवाली थाना क्षेत्र के गुदड़ी मोहाल में मकर संक्रांति के दिन घर के बाहर खेल रहे बच्चे को आवारा कुत्ते उठा कर झाड़ियों में ले गए थे. उस बच्चों को बुरी तरह से नोचा था. झांसी में एबट मार्केट, तलपुरा सिविल लाइन, सीपरी बाजार, गोविंद चौराहा समेत कई जगह आवारा कुत्तों का आतंक है. इन्हें लेकर नगर निगम ने अभी तक कोई भी अभियान नहीं चलाया है.

ये भी पढ़ेंः युवती की हत्या का सनसनीखेज खुलासा, प्रेमी ने बर्थडे पार्टी में बुलाकर साथियों के साथ चादर से घोंटा था गला

ये भी पढ़ेंः सपा ने घोषित की नई राज्य कार्यकारिणी, अब्दुल्ला आजम को भी मिली जिम्मेदारी

Last Updated :Aug 14, 2023, 7:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.