ETV Bharat / bharat

बिजनौर में डॉक्टर पत्नी ने पति को जंजीर से बांधकर कमरे में किया कैद, पड़ोसियों ने बुलाई पुलिस

author img

By

Published : Apr 11, 2023, 7:26 PM IST

Updated : Apr 12, 2023, 5:14 PM IST

मामला उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद के नूरपुर थाना क्षेत्र है. महिला BAMS डॉक्टर बताई जा रही है. पति ने बताया कि कुछ दिनों से हम पति पत्नी में विवाद चल रहा है. इसी के चलते पत्नी ने सोमवार की रात उसे जंजीरों से बांधकर कमरे में बंद कर दिया.

Etv Bharat
Etv Bharat

बिजनौर का वायरल वीडियो

बिजनौर: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जनपद के नूरपुर थाना क्षेत्र का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां डॉक्टर पत्नी ने अपने पति को जंजीरों से बांधकर कमरे में कैद करके रखा हुआ था. महिला के बाहर जाने पर पति ने बालकनी शोर मचाना शुरू किया तो आसपास के लोगों ने मंगलवार की दोपहर में घर के कमरे में पहुंचे और उसे मुक्त कराया. पता चला है कि पति और पत्नी में काफी समय से विवाद चला आ रहा है. इसको लेकर ही पत्नी ने पति को बेड पर जंजीर से बांधकर कमरे में कैद कर रखा था. मामले को लेकर पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. जिसका वीडियो सामने आया है.

वीडियो नूरपुर क्षेत्र के मुरादाबाद रोड पर बने एक घर का है. आरोप है कि सोमवार की रात लोहे की जंजीरों से डॉक्टर पत्नी ने पति का हाथ पैर बांधकर कमरे में बंद कर दिया था. इससे पहले उसे पीटा भी था. मंगलवार की दोपहर जब पत्नी घर पर नहीं थी तब जैसे-तैसे व्यक्ति बालकनी तक पहुंचा और चीख पुकार मचाकर लोगों से मदद की गुहार लगाई तो भीड़ जमा हो गई. पुलिस को फोन किया गया. फिर पुलिस व भीड़ ने व्यक्ति को बंधन मुक्त किया.

पीड़ित व्यक्ति के मुताबिक कुछ महीने से अक्सर पत्नी किसी न किसी बात को लेकर झगड़ा करती है. पीड़ित ने थाने में अपनी बीवी के खिलाफ तहरीर दे दी है. घटना की वीडियो भी बड़ी तेजी से अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वायरल वीडियो में पीड़ित अपने घर के बेड पर जंजीरों से बंधा हुआ दिखाई दे रहा है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

नूरपुर थाने के इंचार्ज नीरज शर्मा ने बताया कि पति अपनी पत्नी अंसारी से छुटकारा पाना चाहता है, जिसको लेकर वह आए दिन इस तरह की हरकत करता है. जिससे कि उसके और पत्नी के बीच में कानूनी तौर पर तलाक हो जाए. पुलिस ने पति की तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है. थाना अध्यक्ष का कहना है कि यह घटना नाटकीय ढंग से प्रतीत हो रही है.

ये भी पढ़ेंः माफिया अतीक अहमद की बहन आयशा नूरी ने कोर्ट में दाखिल की आत्मसमपर्ण की अर्जी

Last Updated :Apr 12, 2023, 5:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.