ETV Bharat / bharat

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बोले- आज ही के दिन कांग्रेस ने की थी लोकतंत्र की हत्या, मैंने भी काटी जेल

author img

By

Published : Jun 25, 2023, 3:13 PM IST

Updated : Jun 25, 2023, 9:27 PM IST

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार को आगरा पहुंचे. पीएम मोदी के नौ साल बेमिसाल कार्यक्रम को लेकर उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान विपक्षी दलों पर निशाना साधा.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कार्यक्रम को किया संबोधित.

आगरा : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रविवार को एक दिवसीय दौरे पर ताजनगरी पहुंचे. आगरा खेरिया एयरपोर्ट पर भाजपा नेताओं ने उनका स्वागत किया. इसके बाद रक्षा मंत्री कार से फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र के कागारौल पहुंचे. यहां उन्होंने पीएम मोदी के नौ साल बेमिसाल कार्यक्रम को लेकर जनसभा को संबोधित किया. कहा कि आज ही के दिन 25 जून 1975 में आपातकाल लगाया गया था. कांग्रेस ने आज ही के दिन लोकतंत्र की हत्या की थी. इस काले अध्याय को हमेशा याद रखा जाएगा. 23 साल की उम्र में मैंने भी जेल काटी थी. 16 महीने मैं जेल में रहा.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि कांग्रेस पीएम मोदी को हटाने की साजिश रच रही है. पटना में बैठक भी हो चुकी है. कांग्रेस का कहना है कि देश में लोकतंत्र नहीं है, लेकिन ऐसा नहीं है. अगर बीजेपी लोकतंत्र का गला घोंट रही होती तो हिमाचल, कर्नाटक, राजस्थान और छत्तीसगढ़ राज्य में सरकार कैसे बन जाती. रक्षा मंत्री ने कहा कि मौजूदा समय में देश की सीमाएं सुरक्षित हैं. पाकिस्तान ने उरी में शर्मनाक हरकत की थी. हमने उसकी सीमा के अंदर जाकर कड़ा जवाब दिया था.

सभी के लिए काम कर रही भाजपा : रक्षा मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार में गांव, गरीब, किसान सबके लिए काम हो रहा है. मुफ्त राशन की सुविधा भी दी जा रही है. पीएम मोदी ने विदेशों में देश का मान बढ़ाया. भारत को आर्थिक रूप से मजबूत बनाने का काम भी पीएम ने किया. साल 2014 में अर्थव्यवस्था में देश 11वें स्थान पर था. अब पांचवें स्थान पर है.

पीएम मोदी के एक काॅल पर रुक गया था युद्ध : रक्षामंत्री ने कहा कि विपक्ष एकजुट होकर जनता की आंखों में धूल झोंककर राजनीति करना चाहता है. ऐसा कभी नहीं होगा. भाजपा ने भाईचारे और विकास के नाम पर राजनीति की है. हाल ही में मोदी जी ने अमेरिका की यात्रा की है. सबने देखा कि, जब उन्होंने वहां भाषण दिया तो 15 बार वहां के सांसदों ने उठकर तारीफ की. देश और हमारा प्रदेश लगातार विकास के पथ पर है. हमने जो कहा वो किया. रूस और यूक्रेन का युद्ध भी पीएम मोदी के फोन पर रुक गया था.

देश में बनेंगे फाइटर प्लेन के इंजन : रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि जब कांग्रेस के पीएम थे, तो वो लाचारी व्यक्त करते थे. हमारे पीएम मोदी हैं, जिन्होंने भ्रष्टाचार को खत्म कर जनता को 100 का 100 रुपया पूरा उपलब्ध कराया. जबकि, कांग्रेस के पीएम राजीव गांधी ने खुद कहा था कि, हम 100 रुपये जनता के लिए भेजते हैं. मगर, जनता को 15 रुपये ही मिलते हैं. आतंकवाद आज दम तोड़ रहा है. मैं रक्षामंत्री हाेने के नाते वादा करता हूं कि देश को कभी झुकने नहीं दूंगा. अब फाइटर प्लेन का इंजन भी भारत में ही बनेगा. भारत आज टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है. इसलिए मैं अपील करने आया हूं कि 2024 में मोदी जी की सरकार एक बार फिर लेकर आएं.

सरकार की उपलब्धियों को लोगों तक पहुंची भाजपा : बता दें कि मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर भाजपा केंद्र सरकार की जन कल्याणकारी योजना और उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने में जुट गई है. देशभर में भाजपा की ओर से महासंपर्क अभियान शुरू किया गया है. केंद्र और राज्य सरकार के मंत्री और वरिष्ठ भाजपा नेताओं की हर लोकसभा क्षेत्र में जन सभाएं हो रहीं हैं. महासंपर्क अभियान के आखिरी चरण में भाजपा घर घर संपर्क अभियान चलाएगी.

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आगरा में भाजपा के महासंपर्क अभियान को गति देने के लिए आए हैं. इसके तहत फतेहपुर सीकरी लोकसभा के कागारौल के किदवई इंटर कॉलेज के मैदान में उन्होंने जनसभा संबोधित किया. रक्षामंत्री के पहुंचने पर लोगों ने गर्मजोशी के साथ तालियां बजाकर उनका जोरदार स्वागत किया. रक्षामंत्री ने हाथ जोड़ कर लोगों का आभार जताया.

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने बताया कि रक्षा मंत्री संगठन के साथ ही प्रदेश का नेतृत्व भी कर चुके हैं. उनके आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह दिखा. नौ साल में भाजपा ने जनता का विश्वास जीता है. विपक्षी दल एकजुट होने का दिखावा कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें : राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग की उपाध्यक्ष अर्चना पंवार ने लगाई नगर अधिकारियों की फटकार, ये दिए निर्देश

Last Updated : Jun 25, 2023, 9:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.