ETV Bharat / bharat

पूरा विश्वास है सेना जम्मू कश्मीर से आतंकवाद का सफाया कर देगी: राजनाथ

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 27, 2023, 2:20 PM IST

Updated : Dec 27, 2023, 5:29 PM IST

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जम्मू-कश्मीर के दौरे पर राजौरी पहुंच गए हैं. यहां वह सुरक्षा स्थिति का भी आकलन करेंगे. उन्होंने सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा कि हमे विश्वास है कि सेना जम्मू कश्मीर की धरती से आतंकवाद को पूरी खत्म कर देगी. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अन्य अधिकारियों के साथ सुरक्षा बैठक में भाग लेने के लिए राजभवन जम्मू पहुंच गए हैं.Rajnath Singh visit Rajouri

Etv BhRajnath Singh to visit jammu Kashmir todayarat
Etv Bharatराजनाथ सिंह राजौरी पहुंचे, सुरक्षा स्थिति का करेंगे आकलन

एक रिपोर्ट

राजौरी/ जम्मू : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सैनिकों की वीरता के लिए बुधवार को उनकी सराहना की और कहा कि उन्हें इस बात का पूरा विश्वास है कि सेना जम्मू कश्मीर की धरती से आतंकवाद का पूरी तरह से सफाया कर देगी. रक्षा मंत्री ने सीमावर्ती जिले राजौरी में सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा, 'मुझे आपकी वीरता और दृढ़ता पर विश्वास है...जम्मू कश्मीर से आतंकवाद का सफाया होना चाहिए और आपको इस प्रतिबद्धता से आगे बढ़ना चाहिए. मुझे पूरा विश्वास है कि आपको विजय मिलेगी.' रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह अन्य अधिकारियों के साथ सुरक्षा बैठक में भाग लेने के लिए राजभवन जम्मू पहुंचे. राजौरी में घायल नागरिकों के स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ करने के बाद राजनाथ सिंह ने कहा कि न्याय किया जाएगा.

  • #WATCH | Rajouri: Defence Minister Rajnath Singh says, "I would pray for the speedy recovery of the army personnel who sustained injuries. I would like to ensure you that keeping in mind the severity of the incident, required steps are being taken. Each of our army personnel is… pic.twitter.com/x4S8ui15sf

    — ANI (@ANI) December 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मंत्री हाल में पुंछ में हुए आतंकवादी हमले के मद्देनजर सुरक्षा स्थिति की समीक्षा करने के लिए एक दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचे. इस हमले में चार सैनिक शहीद हो गए थे. इससे पहले यहां मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा,'मैं घायल हुए सेना के जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करूंगा. मैं आपको यह सुनिश्चित करना चाहूंगा कि घटना की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं. हमारी प्रत्येक सेना कार्मिक हमारे लिए महत्वपूर्ण है.'

रक्षा मंत्री जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति का भी आकलन करेंगे. रक्षा मंत्री राजौरी-पुंछ क्षेत्र में चल रहे आतंकवाद विरोधी अभियान के बीच स्थिति से निपटने के लिए किए जा रहे उपायों के संबंध में शीर्ष सुरक्षा अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे. अपनी यात्रा के दौरान उनके स्थानीय नागरिकों से बातचीत करने की संभावना है.

  • #WATCH | Defence Minister Rajnath Singh and Chief of the Army Staff, General Manoj Pande arrive at Jammu.

    Defence Minister will visit Rajouri today to review the on-ground situation there. pic.twitter.com/KTGgVdpsDZ

    — ANI (@ANI) December 27, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इससे पहले सोमवार को सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने राजौरी-पुंछ का दौरा किया और सेना के शीर्ष अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा की और सुरक्षा ग्रिड को मजबूत करने के लिए उठाए गए कदमों की समीक्षा की. इस बीच सुरक्षा बल उन आतंकवादियों की तलाश जारी रखे हुए हैं जो घात लगाकर किए गए हमले के लिए जिम्मेदार थे. यह घटना 21 दिसंबर को राजौरी के ढेरा की गली इलाके में हुई जब आतंकवादियों ने सेना के दो वाहनों पर घात लगाकर हमला किया, जिसमें चार सैनिकों की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें- श्रीनगर हाईवे पर सुरक्षा बलों ने संदिग्ध आईईडी को निष्क्रिय किया
Last Updated : Dec 27, 2023, 5:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.