ETV Bharat / bharat

चीनी सेना से झड़प पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की अहम बैठक

अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई झड़प को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज एक अहम बैठक की.

EtDefence Minister Rajnath Singh called a meeting on the clash with the Chinese Armyv Bharat
चीनी सेना से झड़प पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बुलाई बैठक
author img

By

Published : Dec 13, 2022, 9:21 AM IST

Updated : Dec 13, 2022, 10:47 AM IST

नई दिल्ली: चीनी सेना से झड़प पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को अहम बैठक की. इस बैठक में विदेश मंत्री, एनएसए (NSA) अजीत डोभाल और CDS के भी मौजूद होने की चर्चा है. वहीं, इसमें तीनों सेना के प्रमुखों के शामिल होने की भी मीडिया रिपोर्ट है. बताया जा रहा है कि बैठक में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर मौजूदा हालात को लेकर चर्चा हुई.

बता दें कि भारतीय और चीनी सैनिकों की अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के निकट एक स्थान पर नौ दिसंबर को झड़प हुई, जिससे दोनों पक्षों के कुछ जवान मामूली रूप से घायल हो गये हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 6 जवानों को गुवाहाटी के बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

नई दिल्ली: चीनी सेना से झड़प पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को अहम बैठक की. इस बैठक में विदेश मंत्री, एनएसए (NSA) अजीत डोभाल और CDS के भी मौजूद होने की चर्चा है. वहीं, इसमें तीनों सेना के प्रमुखों के शामिल होने की भी मीडिया रिपोर्ट है. बताया जा रहा है कि बैठक में वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर मौजूदा हालात को लेकर चर्चा हुई.

बता दें कि भारतीय और चीनी सैनिकों की अरुणाचल प्रदेश के तवांग सेक्टर में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के निकट एक स्थान पर नौ दिसंबर को झड़प हुई, जिससे दोनों पक्षों के कुछ जवान मामूली रूप से घायल हो गये हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 6 जवानों को गुवाहाटी के बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Last Updated : Dec 13, 2022, 10:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.