ETV Bharat / bharat

रेप का विरोध करने पर दो किशोरों ने छह साल की बच्ची को मार डाला, तेजाब से जलाया चेहरा

author img

By

Published : Jun 22, 2023, 7:21 PM IST

महराजगंज में रेप का विरोध करने पर दो किशोरों ने छह साल की बच्ची की हत्या कर दी. पुलिस ने वारदात का खुलासा कर दिया है. दोनों किशोरों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पुलिस उनसे जानकारी जुटा रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया है.

महराजगंज : जिले के सिन्दुरिया इलाके में दो किशोर छह साल की एक बच्ची को टॉफी का लालच देकर उसे अपने साथ ले गए. इसके बाद अपने घर ले जाकर रेप करने की कोशिश की. बच्ची के शोर मचाने पर आरोपियों ने पहले उसका गला दबाया, इसके बाद बच्ची का सिर जोर से दीवार से टकरा दिया. सिर में गंभीर चोट के कारण बच्ची की मौत हो गई. इसके बाद आरोपियों ने शव को मकान के पूजा घर में छिपा दिया. आरोपियों ने पहचान छिपाने के लिए बच्ची के चेहरे पर तेजाब भी डाल दिया. इसके बाद रात में उसके शव को गली में फेंक दिया. घटना मंगलवार की है. पुलिस ने गुरुवार को वारदात का खुलासा करते हुए दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया.

पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने बताया कि सिन्दुरिया थानाक्षेत्र के एक गांव में मंगलवार की सुबह एक व्यक्ति की छह साल की बच्ची लापता हो गई थी. परिवार के लोग उसकी तलाश कर रहे थे, इसके बावजूद उसके बारे में जानकारी नहीं मिल पा रही थी. परिजनों ने सिंदुरिया थाने में मामले की जानकारी दी थी. पुलिस भी तलाश में जुटी थी. बुधवार की सुबह 6 बजे दो ग्रामीणों के घरों के बीच की गली में बच्ची का शव मिला. बच्ची का चेहरा भी एसिड ने जलाने की कोशिश की गई थी. परिवार के लोगों ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना की जांच-पड़ताल शुरू कर दी. वारदात के खुलासे के लिए एसओजी, स्वाट व सिन्दुरिया पुलिस की टीम लगाई गई थी.

बच्ची की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है.
बच्ची की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है.

कड़ी से कड़ी जोड़ आरोपियों तक पहुंची पुलिस : तीनों टीमें घटना से जुड़ी सभी पहलुओं की जांच कर रहीं थीं. डॉग स्क्वायड की जांच में टीमों को आशंका हो गई थी कि आरोपी आसपास के ही हैं. इस बीच पुलिस को गांव के दो किशोरों के बारे में जानकारी मिली. आशंका जताई गई कि आखिरी बार बच्ची इन्हीं के साथ देखी गई थी. इस पर टीमों ने दोनों को हिरासत में ले लिया. इसके बाद उनसे पूछताछ शुरू की. पुलिस के सवाल दर सवाल के आगे कुछ ही देर में दोनों टूट गए. इसके बाद पुलिस को रेप की कोशिश और हत्या की पूरी कहानी बता दी.

वारदात की कहानी आरोपियों की जुबानी : पुलिस की पूछताछ में दोनों आरोपियों ने बताया कि '20 जून को दिन में करीब 11:00 बजे उनके पड़ोस की रहने वाली बच्ची मैगी खा रही थी. इस दौरान हम दोनों उसके घर के सामने गली में खड़े थे. इसके बाद हम बच्ची को टॉफी खिलाने के बहाने उसे अपने घर ले गए. उस समय घर पर कोई नहीं था. हम दोनों उसके साथ गलत काम करने की कोशिश करने लगे. बच्ची लगातार शोर मचा रही थी. हमने भेद खुलने के डर से घबराकर उसका गला दबाने के साथ ही दीवार से जोर से उसका सिर भी टकरा दिया था. कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई. इसके बाद हम दोनों ने उसकी लाश को घर के पूजा घर में छिपा दिया. इसके बाद पहचान छिपाने के लिए उसके चेहरे पर तेजाब डाल दिया. बुधवार की रात एक बजे बारिश हो रही थी. इसका फायदा उठाते हुए शव को गली में फेंक दिया'.

एसपी डॉक्टर कौस्तुभ ने बताया कि चौबीस घंटे के अंदर ही पुलिस ने वारदात का खुलासा कर दिया. पुलिस ने दोनों बाल अपचारियों की निशानदेही पर घटनास्थल से मैगी का पैकेट, एक बोतल तरल पदार्थ आदि बरामद किया है. दोनों पर 302, 201,376 घ,ख,34 भादवि व 5 खण्ड 6/6 पाक्सो एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया है.

यह भी पढ़ें : बुलंदशहर में रेप के बाद 4 साल की बच्ची की हत्या, पड़ोसी के घर में मिली लाश, लोगों ने आरोपी को जमकर पीटा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.