ETV Bharat / bharat

बरेली में पति ने पहले दिया तीन तलाक फिर देवर और दोस्तों से कराया रेप, आठ के खिलाफ रिपोर्ट

author img

By

Published : Jul 5, 2023, 3:47 PM IST

बरेली में पति ने पहले पत्नी को तीन तलाक दिया फिर देवर और दोस्तों से उसका रेप कराया. जब इस पर भी पति का मन नहीं भरा तो उसे जान से मारने की कोशिश की. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने पति समेत आठ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

बरेली: एसएसपी के आदेश पर मीरगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसके पति ने पहले उसे तीन तलाक दिया. इसके बाद देवर और दोस्तों से उसका रेप कराया. इसके बाद पति ने उसे आग लगाकर जान से मारने की कोशिश की. पीड़िता ने आठ लोगों के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.

एफआईआर के मुताबिक पीड़िता की शादी 5 मार्च 2023 को भोजीपुरा क्षेत्र के एक गांव निवासी शाहरुख से हुई थी. पति नोएडा में नौकरी करता है. आरोप है कि नोएडा में पति के किसी युवती से संबंध हो गए. इस कारण पति ने उसको रास्ते से हटाने की साजिश रची. 8 जून को पति ने उसको तीन तलाक दे दिया. इसके बाद पति अपने दोस्त को लेकर घर आया. दोस्त ने उसके साथ रेप किया. अगले दिन देवर ने अज्ञात साथी के साथ दुष्कर्म किया. शिकायत करने पर सास ने मुंह बंद रखने की चेतावनी देकर उसका मोबाइल छीन लिया.



12 जून को मौका लगने पर उसने भाई को फोन करने का प्रयास किया. उसको फोन करता देखकर ससुर ने मोबाइल छीनकर मारपीट की. महिला का आरोप है कि आरोपियों ने उसको कमरे में बंदकर जान से मारने की साजिश रची. देवर के उकसाने पर ससुर ने डीजल मंगाया. ननद ने डीजल की केन उसके ऊपर उड़ेल दी. इसके बाद पति आग लगाने जा ही रहा था तभी वह चीख दी. इसके बाद मोहल्ले के लोग जुट गए. लोगों ने उसे बचा लिया. महिला ने एसएसपी को तहरीर देकर बताया कि उसके प्राइवेट पार्ट को भी नुकसान पहुंचाने की कोशिश की गई. गांव के किसी व्यक्ति ने भाई को सूचना दी. आरोपियों ने 12 जून को तीन तलाक देने की बात कहकर उसको धक्के मारकर घर से निकाल दिया. तहरीर पर पुलिस ने शाहरूख, आरिफ, फैजान, नन्ही उर्फ सुटकिया, तहसील खां, शहजिल, अंजुम समेत आठ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. मीरगंज कोतवाल हरेंद्र सिंह का कहना है कि मामला दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है, विधिक कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः Honey Trap के बाद अब मुस्लिम ट्रैप, 100 हसीनाएं ऑनलाइन बना रहीं शिकार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.